Movie prime

Mutual Fund:एसआईपी में 12 से 14 प्रतिशत तक रिटर्न, करोड़पति बनना है तो करें एसआईपी शुरू

 
Mutual Fund:एसआईपी में 12 से 14 प्रतिशत तक रिटर्न, करोड़पति बनना है तो करें एसआईपी शुरू

Mutual Fund:म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक अच्छी योजना हो सकती है। इसके लिए आपको सोच-समझकर ही निवेश करना होगा। यदि आप दो हजार, पांच हजार तथा दस हजार रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं तो आप कब करोड़पति बन सकते हैं, इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं एसआईपी में कितने दिन में आप करोड़पति बन सकते हैं।
एसआईपी में निवेश करके आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश करने से आप भविष्य के लिए अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। आप यदि दो हजार, पांच हजार तथा दस हजार रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आप कुछ सालों बाद करोड़पति बन सकते हैं। आप एसआईपी के जरिये एक नि​श्चित रकम को नि​श्चित समय के लिए निवेश करते हैं तो आप करोड़पति बन सकते हैं। आप एसआईपी में केवल 250 रुपये से भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।


कितने दिन में बन जाएंगे करोड़पति

आपको एक करोड़ रुपये का फंड तैयार करने के लिए पैसे को लंबे समय तक निवेश करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपनी मनमर्जी की रा​शि दो हजार, पांच हजार रुपये तथा दस हजार रुपये तक का चयन कर सकते हैं। यदि आप दो हजार रुपये हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको अनुमानित 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है। इस हिसाब से आपको 35 साल तक निवेश करना पड़ेगा, जिससे आपको एक करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इन 35 सालों में आप आठ लाख 40 हजार रुपये निवेश करते हैं। 35 साल बाद आपको एक करोड़ एक लाख 81 हजार 662 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। यदि यह रिटर्न 14 प्रतिशत तक पहुंच जाता है तो आप 32 साल में एक करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं।


पांच हजार रुपये की रा​शि
यदि आप पांच हजार रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको 30 साल तक निवेश करना पड़ेगा, जिससे आप एक करोड़ रुपये का फंड बना लेत हैं। यह 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से बनता है। इन 30 सालों में आप 18 लाख रुपये जमा करते हैं और आपको एक करोड़ 54 लाख चार हजार 866 रुपये बना लेंगे। यदि यह रिटर्न 14 प्रतिशत तक रहता है तो आपको 25 साल निवेश करना पड़ेगा।


दस हजार रुपये की एसआईपी
यदि आप हर महीने दस हजार रुपये की एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको एक करोड़ रुपये की रा​शि बनाने के लिए 25 साल का समय लग जाएगा। यह अनुमानित रिटर्न 12 प्रतिशत के हिसाब से बनेगा। इन 25 सालाें में आपको एक करोड़ 70 लाख 22 हजार 66 रुपये का रिटर्न मिलेगा। वहीं अगर औसतन 14 प्रतिशत रिटर्न की बात की जाए तो 20 साल तक निवेश करना होगा। ऐसे में आप म्यूचुअल फंड से एक अच्छी रा​शि बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा।