Murder Solved : डाट की पुल क्षेत्र में बीती रात हुई हत्या को पुलिस ने सुलझाया,आपसी रंजिश के चलते नाबालिग आरोपियों ने की थी हत्या,छह में से चार आरोपी धराए

murder solved रतलाम,28 मार्च (इ खबर टुडे)। शहर के डाट की पुल इलाके में बीती रात चाकूबाजी से युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने कुछ ही घंटो में सुलझा लिया है। मृतक की हत्या आपसी रंजिश के चलते छह नाबालिग आरोपियों ने की थी जिनमे से चार को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।
एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस हत्याकांड की विस्तार से जानकारी दी। एसपी के मुताबिक बीती रात डाट की पुल रतलाम मे अज्ञात आरोपीयो द्वारा चाकु से हमला कर रईस पिता मुजीद ख़ान निवासी शिव नगर रतलाम की हत्या कर दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गए । मृतक रईस के पिता मुजीद खान की सूचना पर अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गभींरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना अद्योगिक क्षेत्र रतलाम, थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना डीडी नगर, थाना माणकचौक रतलाम, सायबर सेल, सीसीटीवी, डीएसबी, की अलग अलग टीम बनाकर लगातार प्रयास कर घटना के तुरंत बाद ही आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।
एसपी ने बताया की मृतक रईस खुद भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिस पर कई मामले दर्ज थे। कुछ समय पहले उसका आरोपियों से विवाद हुआ था और उसने आरोपियों के साथ मारपीट की थी। मृतक हाल ही में जेल से छूट कर आया था। आरोपी गण मारपीट का बदला लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने योजना बनाकर उस पर चाकुओ से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या में लिप्त चार नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि आरोपीगण भी आपराधिक प्रवृत्ति के है और इनमे से एक फरार आरोपी के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर 04 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है । जबकि दूसरे
फरार आरोपी विधीविरुद्ध बालक के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर कुल 06 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली गलोच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर 01 अपराध (हत्या का प्रयास) कुल 07 अपराध पंजीबद्द है ।
सराहनीय भूमिका
हत्या के मामले को सुलझाने में निरीक्षक मुनेद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम व उनकी टीम, थाना प्रभारी स्वराज डाबी थाना स्टेशन रोड रतलाम व उनकी टीम, थाना प्रभारी अनुराग यादव व उनकी टीम, थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया व उनकी टीम, सायबर सेल की टीम, सीसीटीवी टीम, डीएसबी की टीम, उनि मुकेश सस्तिया चौकी हाट रोड रतलाम व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।