mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

गुड्स ट्रेनों की औसत गति में रतलाम मंडल भारतीय रेलवे में दूसरे स्‍थान पर

रतलाम , 26 मार्च (इ खबर टुडे)। कार्य के प्रति समर्पण एवं सतत निगरानी के कारण पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल गुड्स ट्रेनों की औसत गति के मामले में अपनी औसत गति में सुधार कर नित नई उपलब्धियों की ओर अग्रसर है

और उसी का परिणाम है कि 25 मार्च, 2025 को 33.84 किमीप्रघं की औसत गति दर्ज कर भारतीय रेलवे में उस दिन मदुरै मंडल के बाद औसत गति के मामले में दूसरे स्‍थान पर रहा।

औसत गति के मामले में रतलाम मंडल द्वारा भारतीय रेलवे में दूसरे स्‍थान को प्राप्‍त करना मंडल के लिए एक बड़ी एवं ऐतिहासिक उपलब्धि है।


पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा-गोधरा, नागदा-भोपाल, रतलाम-चंदेरिया, इंदौर-भोपाल सहित मंडल के अन्‍य खंडों में प्रतिदिन औसतन 190 से अधिक यात्री गाडियों का परिचालन किया जाता है।

इतनी बड़ी संख्‍या में यात्री गाडियों के परिचालन के मध्‍य गुड्स ट्रेनों की गति लगभग 34 किमीप्रघं प्राप्‍त करना मंडल के लिए बड़ी उपलब्धि है और यह ट्रेन परिचालन से जुड़े विभिन्‍न विभागों के आपसी समन्‍वय के कारण ही संभव हुआ है।

इसके साथ ही क्रू एवं मानवशक्ति का अधिकतम उपयोग, 43 क्रैक ट्रेनों का परिचालन तथा क्रैक ट्रेनों के पाथ की लगातार मॉनिटरिंग के कारण ही इस उपलब्धि को प्राप्‍त किया जा सका है।

गुड्स ट्रेनों की गति बढ़ने से जहॉं अधिक संख्‍या में गुड्स ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है वहीं पैसेंजर ट्रेनों के लिए भी सुगम पाथ उपलब्‍ध होता है। इसके साथ ही इस प्रकार की उपलब्धियॉं बताती है कि हमारी कार्यप्रणाली एवं कार्यक्षमता में सतत सुधार हो रहा है।

रतलाम मंडल जहॉं एक ओर यात्री ट्रेनों की गति को बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत हैं वहीं गुड्स ट्रेनों के परिचालन की भी कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि गुड्स ट्रेनों की डिटेंशन को कम एवं मानवशक्ति का अधिकतम उपयोग कर उनकी अधिकतम गति को प्राप्‍त की जा सके।

Back to top button