आरबीआई नियम : एक मई से एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा

RBI rules: With effect from May, withdrawing money from ATMs will become expensive.
RBI rules:आरबीआई ने अब डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एटीएम से पैसा निकालने पर दो रुपये का अतिरिक्त जांच बढ़ा दिया है। फ्री लिमिट के बाद एटीएम से यदि आपने पेशा निकाला तो अब 19 रुपये चार्ज देना होगा।
नए वित्तवर्ष के शुरू होने के बाद अनेक प्रकार के फाइनेंस से संबंधित नियम लागू हो जाएंगे। अब आरबीआई का भी एक नया रुल एक मई से लागू होने जा रहा है। यदि आप निर्धारित ट्रांजेक्शन से अधिक ट्रांजेक्शन एटीएम से करते हैं तो आपको अब ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा।
आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी करके ट्रांजेक्शन फीस बढ़ाने का ऐलान किया है। यह फीस अब दो रुपये बढ़ाकर 19 रुपये कर दी गई है।
ATM इंटरचेंज नियम
एटीएम इंटरचेंज एक ऐसा चार्ज है जो एक बैंक से दूसरे बैंक की एटीएम प्रयोग करने का अधिकार देता है। ऐसे में यदि आप किसी अन्य की एटीएम प्रयोग करते हैं तो उसके लिए आपके बैंक को चार्ज देना होगा। इसमें हर ट्रांजेक्शन पर एक निश्चित फीस ली जाती है। इसे ग्राहकों के खाते में जोड़ दिया जाता है। अब एक मई से इस प्रकार की चार्जिंग बढ़ा दी गई है। यह पहले 17 रुपये थी, जो एक मई के बाद 19 रुपये लगनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा आरबीआई ने बैलेंस चेक करने की फीस को भी एक रुपया बढ़ा दिया है। पहले यह फीस छह रुपये लगती थी, जो अब सात रुपये लगनी शुरू हो जाएगी।
एटीएम प्रयोग के जार्च
यदि आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो बड़े शहरों में आप ऐसा पांच बार कर सकते हैं। उसके बाद आपको चार्ज देना होगा। छोटे शहरों में यह संख्या तीन है। इनको फ्री ट्रांजेक्शन कहते हैं। इसके बाद आपको चार्ज देना होगा। पहले यह चार्ज 17 रुपये था, जो अब 19 रुपये कर दिया गया है। वहीं बैलेंस चेक करने के लिए भी बड़े शहरों में पांच तथा छोटे शहरों में तीन ट्रांजेक्शन फ्री थी, इसके बाद सात रुपये प्रति बैलेंस चेक करने का चार्ज आपको देना पड़ सकता है।