November 22, 2024

सीईओ जनपद पाक्षिक बैठक करेगे-कलेक्टर

रतलाम 8 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे सचिवों एवं रोजगार सहायकों की बैठक अब साप्ताहिक रूप से नहीं कर सकेगें। इनकी बैठके अब पाक्षिक रूप से ही आयोजित की जा सकेगी। बैठकों में सीईओ ग्राम पंचायतवार किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा एवं निगरानी करेगें। कार्य नहीं करने वाले सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों के विरूध्द कार्यवाही करेगे।

मिस्त्रीयों की वर्कशाप आयोजित की जायेगी
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में शौचालय निर्माण संबंधित लक्ष्य पूरा किये जाने के लिये कलेक्टर ने मिस्त्रीयों की कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि गॉव में मौजूद मिस्त्रीयों को शौचालय निर्माण संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण इस कार्यशाला के माध्यम से दिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि जिले में अब 10-10 शौचालयों की एक ही तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जायेगी। शौचालय निर्माण्ा के लिये समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत एक मुश्त राशि कार्य एजेंसियों को दी जायेगी एवं शेष राशि कार्य पूर्ण होने पर दी जायेगी। जिले में बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों का भी इस कार्य में सहयोग लिया जायेगा। उन्हें भी एजेंसी बनाया जायेगा।
सहायक विकास विस्तार अधिकारियों का वेतन आहरण नहीं किया जायें
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया कि यदि मुख्यमंत्री आवास मिशन अंतर्गत जनपदों को आवंटित लक्ष्यों के विरूध्द एडीईओ के द्वारा शत प्रतिशत पूर्ति पूर्ण नहीं की जाती हैं तो उनका वेतन आहरण नहीं किया जाये जबकि तक की वे अपना लक्ष्य शत प्रतिशत न कर ले। यदि किसी भी जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा एडीईओ का वेतन निकाला जाता हैं तो उस जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का वेतन आहरण नहीं होगा। कलेक्टर ने सभी सीईओ को हिदायत दी कि वे अपने जनपद पंचायत का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हरजिन्दरसिंह, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी योजनाओं के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

 

You may have missed