कारोबार

गाडिय़ों की कीमतों में होगा उछाल, सभी कंपनी की गाडिय़ां होंगी महंगी

कीया अपनी गाडिय़ों की कीमत की बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2025 से करने जा रही है। ऐसे में जो ग्राहक कीया की गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए हाल की कीमतों पर खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है।
एक अप्रैल से गाडिय़ों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। इससे कीया, टाटा समेत अन्य गाडिय़ों में तीन प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। कंपनियों ने कीमतों को बढ़ाने के पीछे का कारण कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और इनपुट सामग्री की लागत बढऩे का बताया है।


मारुति सुजुकी अप्रैल 2025 से अपनी गाडिय़ों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इसकी तरह से टाटा मोटर्स भी अपनी गाडिय़ों की कीमतों में बढ़ोतरी अप्रैल से करने जा रही है। अप्रैल 2025 से कीया की गाडिय़ों की कीमत में 3 प्रतिशत तक का इजाफा हो जाएगा।



इन कारणों से बढ़ेंगे गाडिय़ों के रेट
कीमतों में बदलाव ग्राहकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि हम अपने ग्राहकों को वही उच्च गुणवत्ता वाले और तकनीकी रूप से उन्नत वाहन प्रदान कर सकें, जिनकी वे कीया से उम्मीद करते हैं। हम इस बढ़ोतरी का एक बड़ा हिस्सा खुद पर अवशोषित कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों पर इसका असर कम से कम पड़े। कीया की गाडिय़ों की कीमत बढ़ाने को लेकर कंपनी की तरफ से कहा गया कि हमारा लक्ष्य हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता और मूल्य प्रदान करना है। हालांकि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और इनपुट सामग्री की लागत बढऩे के कारण हमें अपने सभी कीया मॉडल्स की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी।

कीया कंपनी की बिकी 1.34 मिलियन गाडिय़ां
भारतीय बाजार में कीया कंपनी की गाडिय़ां अभी तक उनकी 1.45 मिलियन की बिक्री हुई है। इसमें घरेलू और निर्यात बाजार दोनों ही शामिल है। अभी तक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, कीया, सेलटोस के 690,000 मॉडल बिक चुके है और कीया सोनेट के 00,000 मॉडल की बिक्री हो चुकी है। इसके साथ ही कीया कारेंस की 232,000 मॉडल तो कीया क्रनीवल के 15,000 मॉडल बिक चुके हैं। फरवरी 2025 में कीया की कुल 25,026 गाडिय़ां बिकी थी, जो फरवरी 2024 के मुकाबले 23.89 प्रतिशत की साल दर साल (वाईओवाई की बढ़ोतरी है।

Back to top button