उज्जैन

Ujjain news: उज्जैन में भूत-पिशाचों ने होली पर उड़ाया जमकर गुलाल, रंगों से सराबोर हुआ माहौल

Holi special Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन में होली पर्व का अलग ही उत्साह देखने को मिला। जहां पर परंपरा के साथ भूत-पिशाचों के साथ लोगों ने होली का गुलाल जमकर उड़ाया।

भूत-पिशाचों के साथ भगवान शिव व माता पार्वती भी होली के रंग में रंगे हुए नजर आई। भूत-पिशाचों व भगवान शिव के साथ एक साथ होली खेलने को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया और शिव भक्त गुलाल उड़ाकर नाचते हुए दिखाई दिए।

इस दौरान भगवान शिव ने अपने भक्तों के साथ भांग का प्रसाद ग्रहण किया और पार्वती माता के साथ भगवान शिव ने चौसर का खेल भी खेला गया।

आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में हर त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल के साथ होती है। यहां की परंपरा के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती भी होली के रंग में रंगे हुए नजर आते है।

इस होली की खासीयत है कि यहां पर शिव भक्त भूत-पिशाचों की वेशभूषा में आते हैं और होली पर गुलाल उड़ाकर त्योहार को मनाया जाता है।

भगवान शिव, माता पार्वती के साथ भूत-पिशाचों का होली पर्व पर शामिल होने आकर्षण का केंद्र बन जाता है। ऐसी होली को देखने के लिए देश विदेश से काफी संख्या में भक्त वहां पर पहुंचते हैं और यहां की स्थानीय होली का आनंद लेते हैं।

इसी कड़ी में वीरवार को नृसिंह घाट पर शिव होली खेले मसाने में कार्यक्रम हुआ। इस होली में बाबा महाकाल, माता पार्वती और भूत-पिशाचों के रूप में लोग पहुंचे और वहां पर गुलाल उड़ाकर, नाचते हुए दिखाई दिए। इस दौरान लोग भगवान शिव के गीतों पर नाचते हुए दिखाई दिए।

उज्जैन में शिव होली का क्या है महत्व

उज्जैन में हर त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल से होती है। इसलिए होली का त्योहार भी यहां पर अलग ही रंग में दिखाई देता है। जहां पर भगवान शिव के भक्त काफी संख्या में पहुंच जाते है।

शिव भक्त मानते हैं कि भगवान शिव खुद भी मसाने की होली खेलते हैं। इसलिए यहां की होली पुरानी परंपरा के हिसाब से खेला जाता है।

Back to top button