
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति पता करना जरूरी है। होली को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया है।
होली पर अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से स्टेशन से संचालित होने वाली 11 से अधिक ट्रेनों का प्लेटफार्म बदल दिया है। यह भी निर्णय लिया गया है की होली स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से चलेगी। इस नीति से स्टेशन पर भीड़ कम होगी और यात्री आसानी से रेल यात्रा कर सकेंगे।
जानिए कौन सी ट्रेन कितने नंबर प्लेटफार्म से चलने वाली है
वैशाली एक्सप्रेस अब प्लेटफार्म नंबर 8 की जगह 16 से रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन 7 की जगह 16 से रवाना होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12425 नई दिल्ली-जम्मू तवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 16 की जगह 12 से जाएगी। ट्रेन संख्या 12230 लखनऊ मेल नई दिल्ली प्लेटफार्म नंबर 16 की जगह 12 से रवाना होगी।
दिल्ली-बनारस प्लेटफार्म नंबर 15 की जगह 6 से चलेगी। ट्रेन संख्या 12003 लखनऊ से नई दिल्ली पहुंचने पर प्लेटफार्म संख्या 6 की जगह 8 नंबर प्लेटफार्म पर आएगी।
ट्रेन संख्या 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए प्लेटफार्म नंबर 16 की जगह 15 से चलेगी। ट्रेन संख्या 12302/12306 हावड़ा राजधानी को प्लेटफार्म नंबर 15 की जगह 14 से संचालित किया जाएगा। सियालदह एसी दुरंतो प्लेटफार्म नंबर 13 की जगह 9 से चलेगी।
ट्रेन संख्या 12398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली-गया जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 6 की जगह 12 से और ट्रेन संख्या 14211/12420 गोमती एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 12 की जगह 5 से चलेगी। लिहाजा घर से निकलने के पहले यात्री अपने-अपने ट्रेनों की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे।