MP में किसानों की हो गई बल्ले- बल्ले, सरकार ने की बिना ब्याज ऋण देने की घोषणा

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में आज मोहन यादव सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया। सरकार की तरफ से यह वार्षिक बजट उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मध्य प्रदेश विधानसभा में मोहन यादव सरकार की ओर से आज बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया। सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का अब तक का सबसे बड़ा बजट पैश किया है। सरकार द्वारा पेश किए गए इस वर्ष के बजट में किसानों को बड़ी सौगात दी गई है। मोहन यादव सरकार ने किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने हेतु 694 करोड रुपए मंजूर किए हैं। सरकार के इस फैसले के बाद सहकारी बैंक किसानों को ब्याज मुक्त ऋण आवंटित करेंगे। जिससे किसानों की आर्थिक हालत में सुधार आएगा।
बजट में किया फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान
मोहन यादव सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े बजट को प्रस्तुत करने के दौरान किसानों के लिए चलाई जा रही
फसल बीमा योजना के लिए सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
सरकार के फैसले से किसानों को ओलावृष्टि और तूफान की वजह से होने वाले फसलों में नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि ओलावृष्टि और बारिश की वजह से किसानों की फसलों में नुकसान होने पर फसल बीमा योजना के तहत किसानों को बीमा राशि आवंटित की जाती है।
किसानों को मिलेगी धान पर प्रोत्साहन राशि
मध्य प्रदेश राज्य में किसानों को सरकार धान की फसल पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। सरकार द्वारा इसके लिए बजट में प्रावधान रखा गया है। धन पर प्रोत्साहन राशि के लिए सरकार की तरफ से बजट में 850 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा किसानों के लिए चलाई जा रही सीएम किसान कल्याण योजना के लिए मोहन यादव सरकार ने 5220 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।