Movie prime

Railway news : उत्तर रेलवे के साखोती टांडा यार्ड में ब्‍लॉक के कारण गोल्डन टेम्पल मेल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

 

रतलाम,11 मार्च (इ खबर टुडे)। उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर खंड के साखोती टांडा यार्ड में समपार फाटक के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण हेतु प्रस्तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गोल्डन टेम्पल मेल परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

23 मार्च, 2025 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्‍या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन- तिलक ब्रिज – नोली - दिल्ली शाहदरा - टापरी चलेगी।

इस ट्रेन के परिचालन में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।