Railway news: अब रेलवे स्टेशनों पर नहीं होगी भगदड़, इन यात्रियों को ही मिलेगी अब प्लेटफॉर्म पर एंट्री

इंडियन रेलवे नये नियम। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे गंभीर हो गया है। भविष्य में इस तरह का हादसा न हो, इसको लेकर रेलवे संजीदगी से काम कर रहा है। इसी के मद्देनजर इंडियन रेलवे ने 60 व्यस्त स्टेशनों पर केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर एंट्री देने का फैसला किया है। रेलवे को उम्मीद है कि इस कदम से प्लेटफार्मों पर लगने वाली भीड़भाड़ को रोका जा सकेगा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग कर देशभर के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के जरूरी उपायों को लागू करने के निर्देश दिए।
बॉक्स
60 व्यस्त स्टेशनों के बाहर परमानेंट वेटिंग एरिया बनाए जाएंगे और प्लेटफार्म पर एंट्री में लगाम लगाई जाएगी। रेलवे ने साफ किया कि अब इन 60 स्टेशनों पर पूरी तरह से एक्सेस कंट्रोल (प्रवेश नियंत्रण) लागू किया जाएगा। केवल कन्फर्म रिजर्वेशन वाले यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति होगी। वेटिंग टिकट और बिना टिकट वाले बाहर बने वेटिंग एरिया में ही रुकेंगे। स्टेशनों के सभी अनऑथराइज एंट्री प्वाइंट को भी सील किया जाएगा। 60 स्टेशनों की सूची में बेंगलुरू स्टेशन को भी शामिल किया गया है।
बॉक्स
इन स्टेशनों से शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट
इस योजना को पहले कुछ स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है। जिन स्टेशन पर अभी यह योजना शुरू की जा रही है उनमें नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। योजना के तहत अचानक उमड़ने वाली भीड़ को वेटिंग एरिया में रोका जाएगा। यात्रियों को उसी समय प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा। जब ट्रेन आने वाली होगी। इससे स्टेशन परिसर में गैरजरूरी भीड़ नहीं होगी और लोगों की आवाजाही सुगम होगी।