झारखंड में योजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, बांका में चुनावी रैली आज
नई दिल्ली 2अक्टूबर(इ खबरटुडे)। विदेश दौरे से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के प्रचार में एक बार फिर जुट जाएंगे. शुक्रवार को बांका में वो एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री झारखंड के खूंटी और दुमका में योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
खूंटी में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को दिल्ली से सुबह करीब 8:30 बजे रांची के लिए रवाना होंगे. रांची एयरपोर्ट में 10:15 बजे उनका विमान लैंड होगा. फिर यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वो खूंटी के लिए रवाना होंगे. 10:40 बजे प्रधानमंत्री खूंटी के बिरसा कॉलेज परिसर में बने हैलीपैड पहुचेंगे फिर वहां से सड़क मार्ग से खूंटी कोर्ट जाएंगे. यहां पीएम मोदी सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री का खूंटी में 10:50 से 11:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा.
दुमका में मुद्रा बैंक स्कीम का शुभारंभ
खूंटी से 11:45 बजे प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से दुमका के लिए रवाना होंगे. दुमका हवाई अड्डा में दोपहर 1:20 बजे उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. झारखण्ड के दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्रा बैंक योजना का शुभारंभ करेंगे. समारोह 2:10 बजे तक चलेगा.
बांका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
झारखंड दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बांका जाएंगे. यहां वो एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद पूर्णिया होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.