रतलाम

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रखी जाएगी ड्रोन कैमरों से नजर, रतलाम पुलिस कसेगी पत्थरबाजों पर शिकंजा

Ratlam News: रतलाम पुलिस पत्थरबाजों पर शिकंजा कसने हेतु ड्रोन कैमरे निगरानी रखने की तैयारी कर रही है। इन ड्रोन कैमरों से रतलाम से होकर गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर पत्थरबाजों पर निगरानी रखी जाएगी।

पाठकों को बता दें कि रतलाम पुलिस ने पत्थरबाजी की घटनाओं को देखते हुए नाइट विजन के दो ड्रोन कैमरे खरीदे हैं। इन कैमरों से दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर निगरानी की जाएगी। गौरतलब है कि रतलाम पुलिस द्वारा खरीदे गए यह कैमरे 15 किमी तक की रेंज तक निगरानी करेंगे।

रतलाम पुलिस ने नाइट विजन ड्रोन कैमरों की बिलपांक के विरुपाक्ष मेले में की टेस्टिंग

रतलाम से गुजरने वाले 8 लाइन हाईवे पर निगरानी रखने हेतु पुलिस द्वारा खरीदे गए ड्रोन कैमरों की टेस्टिंग कर ली गई है। रतलाम जिले के एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि नाइट विजन ड्रोन कैमरों की टेस्टिंग बिलपांक के विरुपाक्ष मेले में की। इसके अलावा इन ड्रोनों को बिलपांक थाना परिसर में भी उड़ाकर देखा गया है।

टेस्टिंग के दौरान इन ड्रोन कैमरा ने बिल्कुल सही तरीके से काम किया है। एएसपी ने कहा कि आने वाले समय में इन ड्रोन कैमरा से पत्थरबाजों पर शिकंजा करने में मदद मिलेगी।

ड्रोन कैमरे की कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए

एएसपी राकेश खाखा के अनुसार ड्रोन कैमरे की कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए है। एएसपी के बताया कि नाइट विजन के दो ड्रोन कैमरों से 8 लेन पर निगरानी रखने के अलावा जिले की अन्य जगहों पर भी इसका उपयोग किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान साइबर सेल प्रभारी राजा तिवारी और थाना प्रभारी अयुब खान के अलावा अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

रतलाम से गुजरने वाली दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहले भी हो चुकी हैं पत्थरबाजी की कई घटनाएं

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन हाईवे (Delhi Mumbai expressway) पर पिछले 12 महिनों में लगभग 30 से के करीब पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी है। हालांकि पिछले 1 वर्ष में हुई पत्थरबाजी की इन घटनाओं में लूट की एक भी घटना सामने नहीं आई है।

पत्थरबाजी की घटनाओं से मुसाफिरों को होने वाले नुकसान पर रोक लगाने हेतु अब रतलाम पुलिस नाइट विजन ड्रोन कैमरे से पत्थरबाजों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button