मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में 1 मार्च से शुरू होगी गेहूं की MSP पर खरीद,गेहूं खरीद केंद्र पर किसानों को मिलेगी खास सुविधा

Mp wheat parchse: मध्यप्रदेश किसानों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है सरकार 1 मार्च से गेहूं की MSP पर खरीददारी शुरू कर देगी ।जिन किसानों ने अपनी फसल का पंजीकरण नहीं करवाया है तो जल्दी ही अपनी फसल का पंजीकरण करवा ले नहीं तो Msp से कम दामों पर फसल बेचने पर मजबूर हो सकते है ।और सरकार द्वारा दिया जाने वाले बोनस से भी किसान वंचित रह सकता है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस बार गेहूं MSP पर बेचने पर किसान को 175 रुपए बोनस देने की घोषणा कर चुकी है ।किसानों को बोनस का फायदा उठाने के लिए अपनी फसल का पंजीकरण करवाना बहुत ही जरूरी है मध्यप्रदेश सरकार ने फसल पंजीकरण। की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की है। किसानों को 31 मार्च 2025 से पहले फसल का पंजीकरण करवाना बहुत ही आवश्यक है।

मध्यप्रदेश सरकार ने 1मार्च से गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करनी की तैयारी की है। केंद्र सरकार इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2424 रुपए प्रति क्विटल रखा है और मध्यप्रदेश सरकार 175 रुपए प्रति क्विटल के हिसाब से बोनस दे सकती है। खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविद सिंह राजपूत ने गेहूं खरीद केंद्र पर सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें किसानों को खरीद केंद्र में सुविधाओं के बारे में बातचीत की गई है। मंत्री गोविद सिंह राजपूत ने कहा कि खरीद केंद्र पर किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए और किसानों को आराम करने से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

खरीद केंद्र पर किसानों को मिलेगी यह खास सुविधा

सरकार ने इस बार किसानों को अपनी फसल बेचते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसी को लेकर सरकार सख्त रवैए में दिखाई दे रही है ।मध्यप्रदेश सरकार के खाद और आपूर्ति मंत्री गोविद सिंह राजपूत ने खरीद केंद्र पर किसानों की सुविधा को लेकर निर्देश दिए है कि किसानों को छाया की सुविधा के लिए शेड का प्रबंध , पीने के पानी की उचित व्यवस्था ,दरिया,टेबल ,कुर्सी ओर शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।

फसल पंजीकरण बहुत जरूरी

मध्यप्रदेश की किसानों को अपनी फसल को MPS पर बिक्री करने के लिए फसल का पंजीकरण बहुत ही जरूरी है सरकार ने फसल पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण करने के लिए mp किसान एप से घर बैठे कर सकते है।

Related Articles

Back to top button