कारोबार

PM Vishwakarma Scheme: इस स्कीम में बिना किसी गारंटी के 5% ब्याज पर ले सकते हैं आप 3 लाख तक लोन, इस प्रकार करें अप्लाई

PM Vishwakarma Scheme

देश में छोटे कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्वकर्मा स्कीम एक अहम भूमिका निभा रही है। सूक्ष्म लघु और msme के द्वारा चलाई गई यह योजना 18 बिजनेस को कवर करती है। इस स्कीम में लाभार्थियों को 4 साल के लिए 3लाख रुपए का 5% ब्याज पर बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है। इसका सालाना ब्याज सिर्फ ही पांच फीसदी होता है।

पीएम विश्वकर्मा में रोज 500 के स्टाइपेंड के साथ 7 दिन की ट्रेनिंग भी

पीएम विश्वकर्म योजना से अगर आप जुड़ते हैं तो 5 से 7 दिन की बेसिंग ट्रेनिंग आपको दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति 15 दिन की एडवांस ट्रेनिंग के लिए भी इनरोल करवा सकते हैं। जब तक ट्रेनिंग चलती है तब तक हर रोज 500रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा स्कीम में टूल किट के लिए 15000 रुपए की सहायता

इस स्कीम में काम करने वाले व्यक्ति को औजार खरीदने के लिए सरकार 15 हजार की सहायता देती है। लाभार्थी को प्रति महीने सो रुपए लेनदेन तक हर डिजिटल ट्रांजेक्शन पर 1 रुपए मिलता है।

इस स्कीम में 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोग हो सकते हैं पात्र

बढ़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, टूल किट निर्माता, राज मिस्त्री, मोची/जूता कारीगर, नाई, धोबी, दर्जी, टोकरी/चटाई/झाडू, गुड़ि‌या और अन्य खिलौना, फूल-माला, फिशिंग नेट बनाने वाले इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस स्कीम में दो चरण में मिलता है लोन पहले में एक लाख दूसरे में 2 लाख

कारीगरों को पहले चरण में 18 महीनों के लिए 1 लाख रुपए का लोन मिलता है। इसे चुकाने के बाद दूसरे चरण में 2 लाख रुपए तक लोन मिलता है। इसकी अवधि 30 महीने होती है।

पीएम विश्वकर्मा स्कीम में पात्रता की शर्तें

आवेदक योजना के तहत लिस्टेड 18 पारंपरिक व्यवसायों में किसी एक से जुड़ा होना चाहिए। उसे 5 वर्ष में पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि या मुद्रा जैसी योजना से लाभान्वित नहीं होना चाहिए।

परिवार से एक सदस्य (पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों सहित) आवेदन कर सकता है। केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी, उनके पति/पत्नी और अविवाहित बच्चे योजना के पात्र नहीं हैं।

पीएम विश्वकर्म योजना में किस प्रकार करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के इच्छुक कारीगर, शिल्पकार pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मोबाइल वेरिफिकेशन, आधार ई-केवाईसी पूरा करने के लिए नजदीक के किसी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपना पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी व सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

Related Articles

Back to top button