Bihar airport news: बिहार के इस जगह के लोगों की हुई मौज, नए एयरपोर्ट के लिए सरकार ने दी मंजूरी, 459.99 करोड रुपए होंगे खर्च

Bihar airport news

Bihar airport news

नए एयरपोर्ट के लिए सरकार ने दी मंजूरी

Airport news: बिहार के बिहटा में नए एयरपोर्ट के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है इसके लिए केंद्र सरकार ने 459.99 करोड रुपए खर्च करेगी। Aai ने इस प्रोजेक्ट के लिए रूस की कंपनी को वर्क आर्डर दिया है।

Bihta airport का निर्माण EPC मोड़ मैं करवाया जाएगा। बिहटा एयरपोर्ट के लिए पिछले साल 20 नवंबर को तकनीकी बोली लगाई गई थी वहीं 21 दिसंबर को CPP portal के माध्यम से वित्तीय बोली भी लगाई गई थी।

यह बोली लगने के बाद aai ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी । वर्ष 2027 तक बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

रूस की इस कंपनी को बिहटा एयरपोर्ट टर्मिनल का जिम्मा दिया गया है। वह सिर्फ टर्मिनल भवन का ही काम नहीं बल्कि वह आईटी सिस्टम को भी तैयार करके देगा।

इस प्लान मैं जो काम होने हैं उनमें संचालन कार्य, रखरखाव ,सुरक्षा प्रणाली ,आईटी सिस्टम ,इलेक्ट्रो मैकेनिकल काम ,एलिवेटेड रोड यूटिलिटी बिल्डिंग, एकीकृत टर्मिनल भवन इत्यादि कार्य शामिल होंगे। रनवे की लंबाई 3650 मीटर तक बढ़ाने की योजना है।

बिहटा एयरपोर्ट के बारे में aai से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण 30% से कम लागत पर होगा। इस प्रोजेक्ट के अनुमानित लागत 667 करोड रुपए आंकी गई थी । निविदा के तहत लगी बोली 30.92% कम है.

आने वाली 27 फरवरी से पहले पहले डिजाइन उपलब्ध कराने का निर्देश

Aai ने इस प्रोजेक्ट के लिए विशेषज्ञों को 27 फरवरी से पहले तीन डिजाइन का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं इन प्रस्ताव का तकनीकी मूल्यांकन के बाद अंतिम विशेषज्ञ का चयन किया जाएगा।

एक समय में 3000 से भी अधिक यात्री संभाल सकेगा बिहटा एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट पर कम से कम 3000 यात्रियों को संभालने की क्षमता उपलब्ध करवाई जाएगी। विमान के लिए 10 से अधिक पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। इस पार्किंग स्थल पर a320,a321,b700-800 विमान भी पारक किए जा सकते हैं।

You may have missed

Demo Title

Demo Description


Introducing your First Popup.
Customize text and design to perfectly suit your needs and preferences.

This will close in 20 seconds