IPL 2025 schedule announced: IPL 2025 शेड्यूल का ऐलान हुआ, टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी

IPL 2025 schedule announced

IPL 2025 schedule announced

IPL 2025 schedule announced: The tournament will start from March 22.

IPL 2025 schedule: आईपीएल 2025 शेड्यूल का ऐलान आज हो चुका है, टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट को 13 वेन्यू पर खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच होगा, यह मैच कोलकाता में होने वाला है। इसके अलावा दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा ।टूर्नामेंट में कुल 74
मैच खेले जाएंगे।

23 मार्च को होगा महा मुकाबला

आईपीएल 2025 में 5-5 की विजेता चेन्नई सुपर और मुंबई इंडियंस के बीच 23 मार्च को मुकाबला होने वाला है दोनों ही टीमों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 म ई को कोलकाता में होने वाला है।

अबकीबार 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे 18 मई तक लिग स्टेज के 70 मैच होगे। जिनमें 12 डबल हेडर है यानी 12 बार 1 दिन में दो मैच खेले जाएंगे फाइनल 25 म ई को कोलकाता में होने वाला है।

18वें सीजन का पहला डबल हेडर 23 मार्च को टूर्नामेंट के दूसरे दिन ही हो जाएगा। दोपहर 3.30 बजे से SRH और RR हैदराबाद में खेलेंगे। वहीं शाम 7.30 बजे से मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला होगा। मार्च में इसके बाद 30 तारीख को ही डबल हेडर होने वाला है।

अप्रैल 5, 6, 12, 13, 19, 20 और 27 डेट को एक दिन में 2 मैच होंगे। वहीं मई में 4, 11 और 18 तारीख को डबल हेडर खेले जाएंगे। सभी डबल हेडर शनिवार या रविवार को ही होंगे।

13 वेन्यू पर 10 टीमों के मुकाबले

अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर (मोहाली), दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद 10 टीमों के होम ग्राउंड हैं।
इनके अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला यानी कुल 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच 13 वेन्यू पर 65 दिनों में 74 मैच होगे।

You may have missed

Demo Title

Demo Description


Introducing your First Popup.
Customize text and design to perfectly suit your needs and preferences.

This will close in 20 seconds