Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 2 ट्रेनों के संचालन दिवस में हुआ बदलाव
![WhatsApp Image 2025-02-13 at 12.31.05](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-12.31.05.jpeg)
Indian Railway time table update: मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम जिले के रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे विभाग ने गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन अब शनिवार की जगह हर मंगलवार को चलाने के आदेश जारी किए हैं।
रतलाम जिले के सैकड़ो ऐसे यात्री है जो गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करते हैं। इन यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे विभाग ने गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी से शनिवार की जगह अब प्रत्येक मंगलवार चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के साथ हजरत निजामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस के अपने आरंभिक स्टेशन से चलने के दिनों में भी बदलाव किया गया है।
बदलाव के बाद इस दिन चलाई जाएंगी यह ट्रेने
हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12918) के साथ हजरत निजामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20946) के अपने आरंभिक स्टेशन से चलने के दिनों में किए गए बदलाव के बाद ट्रेन संख्या 12918, 15 अप्रैल, 2025 से हजरत निजामुद्दीन से शनिवार की जगह प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 20946 हजरत निजामुद्दीन से प्रति मंगलवार एवं गुरुवार की जरूरत 19 अप्रैल से प्रति गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि इन ट्रेनों के चलने के प्रस्थान, समय, स्टॉपेज, आगमन, मार्ग आदि में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया है।