February 12, 2025

यात्रीगण ध्यान देवे / हज़रत निज़ामुद्दीन-अहमदाबाद एवं हज़रत निज़ामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस के चलने के दिनों में परिवर्तन

train

रतलाम,12 फरवरी (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12918 हज़रत निज़ामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्‍या 20946 हज़रत निज़ामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस के अपने आरंभिक स्‍टेशन से चलने के दिनों में परिवर्तन किया गया है।

ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 12918 हज़रत निज़ामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जो वर्तमान में हजरत निजामुद्दीन से प्रति शनिवार को चलती है 15 अप्रैल, 2025 से यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से प्रति मंगलवार को चलेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 20946 हज़रत निज़ामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस जो वर्तमान में हजरत निजामुद्दीन से प्रति मंगलवार एवं गुरुवार को चल रही है, 19 अप्रैल, 2025 से यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से प्रति गुरुवार और शनिवार को चलेगी।

इन ट्रेन के चलने के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय, मार्ग आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed