हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवकों को झटका, अभी करना होगा इंतजार ,जानिए वजह
![HSSC के द्वारा जारी गाइडलाइन](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-5.52.12-PM-1024x576.jpeg)
cet
CET के लिए कितना और करना पड़ेगा युवाओं को इंतजार
A setback for the youth waiting for Group C and Group D recruitment in Haryana, they will have to wait longer, know the reason.
HSSC: हरियाणा में ग्रुप डी और ग्रुप सी के पदों की भर्ती के लिए CET का इंतजार कर रहे लाखों युवाओ को अभी निकाय चुनाव तक इंतजार करना होगा।
HSSC की मुख्य टीम ने प्रदेश भर का दौरा कर परीक्षा केंद्रों की जांच पड़ताल कर ली है परंतु दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा चलने के कारण अभी तक CET की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
CET के लिए कितना और करना पड़ेगा युवाओं को इंतजार
हरियाणा में नगर निगम के चुनाव के कारण व बोर्ड की परीक्षाओं के कारण CET के लिए युवाओं को कुछ समय और इंतजार करना होगा.
हरियाणा में 2 मार्च, 9 मार्च को नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं जिसके कारण हरियाणा के अधिकतर जिलों में चुनावी आचार संहिता लगी हुई है, चुनावी आचार संहिता के समय अगर HSSC परीक्षा का ऐलान करती है तो विपक्षी दल इसे एक मुद्दा बनाकर कोर्ट का रुख कर सकते हैं इससे पहले विधानसभा चुनाव के समय भी दूसरी पार्टियों ने करीब 25000 युवाओं के परीक्षा परिणाम पर रोक लगवाने को लेकर कोर्ट पहुंच गई थी।
हरियाणा सरकार 2024 में CET करवाने का कर चुकी है दावा
पहले हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में यह दावा रखा था कि दिसंबर 2024 में CET कराया जायेगा। लेकिन ऐसे में आयोग अथवा सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं युवाओं की परेशानी यह है कि राज्य में CET लगातार आगे से आगे बढ़ाई जा रही है.
HSSC के द्वारा जारी गाइडलाइन
b.ed कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, तकनीकी विश्वविद्यालय ,विश्वविद्यालय परिसर ,कॉलेज ,स्कूल को परीक्षा केंद्र बनने पर HSSC विचार कर रही है इसके साथ-साथ ही परीक्षा केंद्र ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर स्थित नहीं करने के बारे में चर्चा चल रही है।
मिली जानकारी अनुसार कक्षा में प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की व्यवस्था तथा रोल नंबर डिस्प्ले चेक किए गए हैं एक परीक्षा केंद्र में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठाए जाएंगे।
10वीं 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम पूरा होने के बाद CET की तारीख की घोषणा की जाएगी।