रतलाम / बारात स्वागत फर्री उड़ाने वाले व डिस्पोजल उपयोग करने पर 2 दुकानदारों पर जुर्माना
![981a31b7-a08b-4a8b-ab95-4477f7a826c9](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/981a31b7-a08b-4a8b-ab95-4477f7a826c9-1024x463.jpg)
रतलाम,10 फरवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम मैरिज गार्ड पावर हाउस रोड सर्किट हाउस के पास शादी समारोह में शादि वालो द्वारा फर्री उड़ाने पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार 1000 रूपये का जुर्माना किया गया साथ ही बाजना बस स्टैण्ड स्थित गंगा रेस्टोरेंट तथा त्रिवेणी मुक्तिधाम स्थित चाय दुकान संचालक द्वारा चाय के डिस्पोजल का उपयोग करने पर डिस्पोजल जब्त कर 500-500 रूपये का जुर्माना किया गया।
ज्ञातव्य है कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा 4 फरवरी को बारात स्वागत में ब्लोअर मशीन से फर्री उड़ाने का कार्य करने ईवेन्ट संचालकों बैठक लेकर सख्त निर्देश दिये थे कि स्वागत पश्चात् होने वाले कचरे को स्वंय उठायें तथा फर्री के रूप में फुल व कागज वाली फर्री का ही उपयोग करें प्लास्टिक वाली का नहीं अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जायेगीं। जुर्माने की कार्यवाही झोन प्रभारी तरूण राठौड, विराट मेहरा, दरोगा मुकेश खरे, सुनील मलहोत्रा आदि के द्वारा की गई।