February 11, 2025

Mahakumbh : प्रयागराज स्टेशन पर भारी भीड़, सड़क पर घंटों फंसे श्रद्धालु, ढेड़ करोड़ से ज्यादा लोगो ने किया स्नान

kumh

प्रयागराज,10 फरवरी (इ खबरटुडे)। प्रयागराज में रविवार को महाकुंभ मेले के मार्गों पर कई किलोमीटर तक टैफिक जाम नजर आया। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के बाहर बहुत ज्यादा भीड़ होने से स्टेशन बंद कर दिया गया। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए आरा से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की इतनी भीड़ है कि प्लेटफार्म पर खड़े होने की भी जगह नहीं बची। हर कोई किसी भी तरह ट्रेन में चढ़कर प्रयागराज पहुंचने के लिए बेताब हैं। ट्रेन के डिब्बों में भी भारी भीड़ है, यहां तक कि टिकट वाले यात्रियों को भी जगह नहीं मिल पा रही है। प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में यही स्थिति है। लोग ट्रेन के दरवाजों पर लटके हुए भी यात्रा करने को मजबूर हैं।

भीड़ इतनी अधिक है कि लोग ट्रेन के अंदर किसी भी श्रेणी में बैठने की जगह नहीं पा रहे हैं। चाहे एसी कोच हो, स्लीपर हो या जनरल, हर जगह पैर रखने की जगह नहीं है। लोगों की आस्था भीड़ पर भारी पड़ रही है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के लिए आरा से प्रयागराज जा रहे हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है।

You may have missed