February 4, 2025

हरियाणा में ACB की टीम ने 7 करोड़ के सफाई घोटाले मामले में दो जेई किए गिरफ्तार

haryana acb

Haryana News: हरियाणा प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को करोड रुपए की सफाई घोटाले के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसीबी की टीम ने आज 2 जूनियर इंजीनियरों (जेई) को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि जूनियर इंजीनियर अधिकारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है वह पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे थे। आरोपी दोनों JE ने 7 करोड़ के सफाई घोटाले में सरकार को 28 लाख रुपए चूना लगाया था। करोड़ों रुपए की स्पाइस घोटाले के मामले का खुलासा होने के बाद दोनों आरोपी पिछले 7 महीने से फरार थे।

आरोपी दोनों जेई ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में लगा रखी थी जमानत याचिका

प्रदेश में करोड़ों रुपए के हुए सफाई घोटाले मामले में आरोपी
JE साहिल और जयदीप ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हाई कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद आज दोनों आरोपी JE को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में रहेंगे दोनों आरोपी जेई

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा आज दोनों आरोपी के को गिरफ्तार करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कैथल एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि करोड़ों रुपए की सफाई घोटाले में 12 आरोपीयों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और 2 जेई आज गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा इस मामले में अभी भी इस मामले में 3 ठेकेदार और एक डिप्टी CEO सहित 4 आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed