February 3, 2025

Ratlam Travel: मध्यप्रदेश के रतलाम में घूमने के लिए यह बेस्ट जगह,आप भी जान ले

RATLAM BEST TOURISAM PLACE

Ratlam Travel: घूमने का प्लान बनाने वाले लोगों के लिए रतलाम में घूमना बहुत ही अच्छा विकल्प है मध्यप्रदेश में रतलाम के आसपास बहुत ही सुंदर जगह है जहां पर आप घूमने का मजा ले सकते है रतलाम में शानदार ओर खुबसूरत जगह आपके टूर को चार चांद लगा देगा आजकल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपना कुछ समय घूमने के निकालता है ताकि अपने दिमाग को फ्रेश कर सके और कुछ समय के लिए आनंद ले सके। मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित है मध्यप्रदेश को हिंदुस्तान का दिल भी कहा जाता है मध्यप्रदेश में हर हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के आते है। मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित रतलाम एक मुख्य शहर है रतलाम शहर एक समय भारत का वाणिज्यिक शहर होता था रतलाम शहर में घूमने के लिए बहुत ही शानदार ओर मनमोहक जगह है आज हम इस लेख में रतलाम के खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे है।

धोलावाड़ बांध

रतलाम में घूमने के लिए धोलावाड़ बांध एक बहुत ही सुंदर और मनमोहक जगह है। रतलाम बांध रतलाम से 15 यह दुनिया भर से दूरी पर धोलावाड़ गांव में पास है यह स्थल प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार स्थल है यह बांध एक विशाल झरने के बीच स्थित है। रतलाम का धोलावाड़ बांध हाल ही में वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य के रूप में उभरा है। यह बांध बहुत ही ख़ूबसूरत वनस्पतियों और जीव जंतुओं के कारण बहुत ही ख़ूबसूरत स्थल है।

कैक्टस गार्डन

रतलाम कैक्टस गार्डन बहुत ही सुन्दर पर्यटक स्थल है यह पर्यटक स्थल रतलाम शहर से 21 किलोमीटर दूर आकर्षक पर्यटक स्थल है रतलाम के कैक्टस गार्डन में बेहद दुर्लभ कैक्टस किस्मों बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते है। कैक्टस गार्डन सैलाना पैलेस का अहम हिस्सा और हम आपको। बता दे कि एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है। कैक्टस गार्डन में 1200 से अधिक पौधों की प्रजातियाँ संरक्षित हैं और इस गार्डन में यहाँ देशी और प्रवासी प्रजातियों मिश्रण है इस गार्डन में पौधों की प्रजातियां बहुत ही शानदार है।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

भारत में सबसे ज्यादा बाघों की आबादी विंध्य पहाड़ियों की बीच में बसा बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही शानदार पर्यटक स्थल है भारत में सबसे ज़्यादा बाघों की आबादी के कारण एक प्रसिद्ध बाघ हॉटस्पॉट है। अपनी प्राकृतिक समृद्धि के कारण, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान रीवा के पूर्व महाराजा का शिकारगाह का प्रमुख स्थल था आज यह पार्क सफ़ेद बाघों के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह स्थल रतलाम में घूमने वालों पर्यटकों के लिए बहुत ही।शानदार स्थल है इसमें पार्क में ढलानों और घाटियों का एक अनूठा मिश्रण उपलब्ध है। इस पार्क में घूमने का सबसे अच्छा मौसम नवंबर से जून के महीनों को बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है।

You may have missed