February 3, 2025

सीतामऊ साहित्य महोत्सव में मालवी फिल्म “थारो म्हारो प्रेम” की प्रोडक्शन टीम भी हुई शामिल ; लक्ष्य मालवा की मीठी बोली मालवी अंतरराष्ट्रीय पटल पर छाए – राजेंद्र राठौर

tharo mharo 1

सीतामऊ ,03 फरवरी (इ खबर टुडे)।“थारो म्हारो प्रेम” मालवी बोली में बनने जा रही पहली रोमांटिक फ़िल्म के पोस्टर के साथ सीतामऊ साहित्य महोत्सव में सभी को जानकारी प्रदान की फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौर ने ।

आपने बताया कि इस से पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।जिला प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण प्रयास की पहल कर हमारे जैसे कई प्रोडक्शन को नए अवसर भी मिलेंगे और साथ ही यहां के स्थानीय कलाकारों को बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम करने का भी अवसर प्राप्त होगा,मालवी बोली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाए यह लक्ष्य है ।फिल्म में धर्मराजेश्वर पशुपतिनाथ मंदिर की लोकेशन लदुना के तालाब तथा लदुना का मंदिर सीतामऊ का गढ़ गांधी सागर बांध भादवा माता आदि कई लोकेशंस पर फिल्म का फिल्मांकन होगा।इस अवसर पर कलेक्टर मैम श्रीमती अदिती गर्ग,SDM शिवानी जी गर्ग,CEO जनपद सीतामऊ डॉ.प्रभांशु सिंह मौजूद थे।

फिल्म में जिनका संजा गीत चयनित हुआ श्रीमती माया बदेका,शिवना मैया गीत रचयिता नन्द किशोर राठौर,टाइटल मालवी गीत जिनका चयनित किया गया। स्व.मदनलाल जी जोशी ,ब्रजेश जोशी,यशिता दवे,नरेंद्र थारो म्हारो प्रेम के कलाकार संतोष परसाई रुपेश सोलंकी के साथ,जितेंद्र पांडे,राजेंद्र तिवारी,गोपाल बैरागी, ,बंशी राठौर सांसद प्रतिनिधि ,नरेंद्र राणावत,इंजीनियर दिलीप कुमार जोशी,बंशीलाल टांक,उपस्थित रहे। उक्त जानकारी फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, सूत्रधार ने दी।

You may have missed