January 23, 2025

रतलाम स्थापना गौरव दिवस आयोजन समिति द्वारा कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को आमंत्रण; तैयारियों के संबंध में मंत्री श्री काश्यप ने दिए आवश्यक निर्देश

ratlam sthapna

रतलाम, 23 जनवरी(इ खबर टुडे)। बसंत पंचमी के अवसर पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय रतलाम स्थापना गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका आमंत्रण समिति द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप को दिया गया। मंत्री श्री काश्यप ने समिति पदाधिकारी एवं सदस्यों से तैयारियों के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, मनोहर पोरवाल, रतलाम स्थापना महोत्सव समिति संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा के साथ युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, रामबाबू शर्मा, गोपाल शर्मा, सुशील सिलावट, राजेंद्र पाटीदार धराड़, राजेंद्र अग्रवाल, गौरव मूणत, राजेंद्र पाटीदार, राकेश पीपाड़ा, सौरभ श्रीमाल, सत्यजीत राजावत आदि उपस्थित रहे।

बसंत पंचमी के दिन रतलाम स्थापना गौरव दिवस हर्षाेल्लास से 1 से 3 फरवरी तक मनाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगेे। 1 फरवरी को रत्नेश्वर रोड स्थित रत्नेश्वर महादेव की महाआरती की जाएगी। 2 फरवरी को नेहरू स्टेडियम में वीर वीरांगना की अलग ही झलक देखने को मिलेगी, जिसमें नारी शक्ति द्वारा शस्त्र कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 3 फरवरी, बसंत पंचमी पर रतलाम के महाराजा रतन सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रतलाम स्थापना गौरव दिवस मनाया जाएगा।

You may have missed