January 20, 2025

रतलाम / तीन दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल किया बरामद

IMG-20250120-WA0021

रतलाम,20 जनवरी (इ खबर टुडे)। नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व गोदाम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व 16 जनवरी को फरियादी सत्यनारायण पिता बद्रीलाल सांखला निवासी स्टेशन रोड नामली ने शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस को बताया था की उसके गोदाम में अज्ञात आरोपी सुरंग बनाकर गोदाम में रखे पुराने इस्तेमाली पानी की मोटरें एवं अन्य सामग्री चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए घटना को जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामल विक्रमसिंह चौहान व थाना नामली की टीम ने ग्राम नामली में हुई नकबजनी की उक्त घटना की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों तथा मुखबिर सुचना के आधार पर संदेही संदीप पिता मदनलाल मकवाना निवासी सब्जी मण्डी के पास नामली से पुछताछ करने पर आरोपी ने गोदाम में पीछे से चद्दर के नीचे जमीन में सुरंग बनाकर गोदाम में रखे पुरानी पानी की विद्युत मोटर पंप एवं इन्वेंटर चोरी करना कबूल किया। आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी का पी.आर. प्राप्त कर सख्ती से पुछताछ की गई तो अन्य दो मोटर साइकिल भी चोरी करना कबूल किया। जो आरोपी के बताये स्थान से दो मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता पाई गई।

गिरफ्तार आरोपी-
संदीप पिता मदनलाल मकवाना उम्र 26 साल निवासी सब्जी मण्डी के पास नामली
(कुल अपराध -02 )

बरामद माल
पुरानी विद्युत मोटर 03, इन्वेटर -01, होल का मोटर पंप-01 व लोहे के बाउल-14, किमती करीबन 45000/- रुपये
एक एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल किमती 35000 रूपये
एक होण्डा शाईन मोटर साइकिल किमती 40000 रूपये
कुल जप्त मश्रुका किमती 1,20,000 रूपये

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि सचिन डावर, प्र.आर.650 शैलेष ठकराल, प्र.आर.447 हिमांशु यादव, प्र.आर.820 महेन्द्रसिंह, आर.352 शिवराम मोर्य, आर.177 बहादुरसिंह, आर.183 अविनाश यादव, आर.556 कुलदीप व्यास, आर.548 मनोहर नागदा, आर.1037 शांतिलाल की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed