January 20, 2025

नए स्वरूप में होगा इस बार रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पुरूस्कार समारोह, सदस्यता के लिए छानबीन समिति का भी हुआ गठन

press club

रतलाम,20 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार इस बार नए और भव्य स्वरूप में होगा। रविवार को रतलाम प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक मुकेशपुरी गोस्वामी की अध्यक्षता मे हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया।

सचिव यश शर्मा ने बताया उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए आनलाईन आवेदन एक फरवरी से शुरू से होेंगे। इस वर्ष खेल एवं कृषि के लिए दो अतिरिक्त पुरूस्कार भी शुरू किए गए हैं। बैठक में पुरूस्कार समारोह के नए स्वरूप को तय करने के लिए गठित समिति के प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा इस वर्ष प्रेस क्लब की सदस्यता को अंतिम रूप देने के लिए छानबीन समिति का गठन भी किया गया। इसमें शरद जोशी, रमेश टांक, तुषार कोठारी, सुधीर जैन एवं जितेन्द्रसिंह सौलंकी को शामिल किया गया।

अध्यक्ष एवं सचिव समिति की पदेन सदस्य रहेगें। बैठक में गणतंत्र दिवस के पांरपरिक भोज को लेकर भी चर्चा की गई। इसके लिए सचिव यश शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र केलवा, सहसचिव रमेश सोनी, कार्यसमिति समिति सदस्य दिनेश दवे, राजेश पोरवाल, दिलजीत सिंह मान, नीरज बरमेचा, सिकंदर पटेल, विशेष आंमत्रित सदस्य पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, नीरज शुक्ला आदि उपस्थित थे।

You may have missed