January 20, 2025

महाकुंभ में आग की घटना के बाद यूपी सरकार की एडवाइजरी, लोगों से सजग रहने की अपील, नंबर भी जारी किए

images

प्रयागराज,20 जनवरी(इ खबर टुडे)। महा कुंभ की भीषण आग की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। अपने इस दिशानिर्देश में सरकार ने समयपूर्व चेतावनी जारी करने पर जोर दिया है। आग की घटनाओं पर सरकार ने लोगों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है।

सरकार ने कहा है कि मेले में आग की कोई घटना देखने या किसी भी आपात स्थिति का सामना होने की स्थिति में लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें। आग की घटनाओं पर सरकार ने लोगों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है।

इन नंबरों पर दें जानकारीं
सरकार ने कहा है कि मेले में आग की कोई घटना देखने या किसी भी आपात स्थिति का सामना होने की स्थिति में लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें। सरकार ने इस तरह की घटनाओं की जानकारी 112, 1920, 1090 पर दने की अपील की है। दिशानिर्देश में आग जैसी आपात स्थिति पैदा होने पर लोगों से शांत रहने और खुद को खतरे में डाले बिना अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। साथ ही आग लगने पर सबसे नजदीक निकासी मार्ग के बारे में जानकारी रखने के लिए कहा गया है।

करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए
महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में रविवार को एक शिविर में पुआल में लगी आग, गैस सिलेंडर फटने की वजह से तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए। हालांकि, अग्मिशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे सेक्टर -19 में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।

You may have missed