मामूली बात पर छोटे भाई ने बड़े को लाठी से पीट- पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
शहडोल,18जनवरी(इ खबर टुडे)। शहडोल जिले में घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बीती रात की सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोधपुर की है।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर के जमुनिहा टोला में बीती रात घरेलू बात को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई सुखना कोल ने अपने सगे बड़े भाई बुद्ध कोल (60), पिता भूरा कोल को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। रात में मृतक किसी बात को लेकर गाली-गलौज कर रहा था, जिससे नाराज होकर आरोपी सुखना कोल ने उसे मना किया। लेकिन, जब वह नहीं माना, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। रात करीब 11:30 बजे आरोपी अपने घर से लाठी लेकर आया और बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान मृतक की पत्नी रामकली कोल ने बीच-बचाव की काफी कोशिश की, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। घटना के बाद रामकली ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद घर से भाग गया था, जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।