January 16, 2025

रतलाम / नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए17 एवं 18 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित

school

रतलाम,16 जनवरी ( खबर टुडे)। मध्यप्रदेश में इन दिनों ठंड़ का प्रकोप जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर ने लोगों को कंपकपा के रख दिया है। रतलाम में भी सर्दी के हालत कुछ ऐसे ही है। जिले में सर्दी के सितम के चलते जिला कलेक्टर ने कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 17 जनवरी और 18 जनवरी को स्कूलों में अवकाश रहेगा।

बीते कई दिनों से जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिले में तापमान में गिरावट के दृष्टिगत शीत ऋतु में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा हेतु कलेक्टर राजेश बाथम ने आदेश जारी कर जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई आदि समस्त शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 17 तथा 18 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।

इन जिलों में भी अवकाश का ऐलान 

कड़ाके की ठंड के चलते मंदसौर के अलावा दतिया, नीमच में भी दो दिन के अवकाश का ऐलान किया गया है। नीमच में भी 16 और 17 जनवरी को स्कूलों मे अवकाश रहेगा। तो वही दतिया में 18 जनवरी तक स्कूल नहीं खुलेंगे। 

You may have missed