शहर के मोमिनपुरा इलाके में चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी मात्र 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार;एक फरार आरोपी की तलाश जारी
रतलाम,11 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर के मोमिनपुरा इलाके में पुरानी आपसी रंजिश के चलते शुक्रवार को एक व्यक्ति पर चाकुओ से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को माणकचौक पुलिस ने एक ही दिन में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादी करामत खां पिता फकीर मोहम्मद मुसलमान उम्र 50 साल निवासी मोमिनपुरा बीते कल यानी 10जनवरी को अपनी दुकान पर सिल्लक लेने गया था तभी अचानक से दुकान के सामने रहने वाला मोईन घोसी पिता उस्मान वंहा पंहुचा और पुराने केस में राजीनामा करने के लिए करामत को धमकाते लगा। इसी दौरान मोईन ने फरियादी करामात खां को चाकू मार दिया। इसी समय मोईन का भाई वसीम घोसी भी आ गया उसने भी चाकू से हमला कर बाये पैर पर घुटने के नीचे बाये हाथ की कलाई में चाकू से मारा जिससे चोट आई। घटनास्थल पर मोईन का पिता उस्मान भी आ गया उसने बोला कि इसे जान से खत्म कर दो। इतने में आसपास के लोगों बीच बचाव कर करामत छुड़ाया। करामत की रिपोर्ट पर धारा 109,118,3(5) BNS का पाया जाने से थाना माणकचौक पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने थाना माणकचौक के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की । गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपीगण 1. मोईन उर्फ मोहम्मद अली घोसी पिता मो. उस्मान चौहान(घोसी) उम्र 24 निवासी भाटो का वास मोमिनपुरा रतलाम 02. वसीम पिता उस्मान चौहान (घोसी) उम्र 25 निवासी भाटो का वास मोमिनपुरा रतलाम को सिर्फ एक दिन के भीतर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा आरोपी उस्मान पिता निजामद्दीन घोसी नि. भाटो का वास मोमिनपुरा फ़िलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है। प्रकरण मे विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी-
- मोईन उर्फ मोहम्मद अली घोसी पिता मो. उस्मान चौहान(घोसी) उम्र 24 निवासी भाटो का वास मोमिनपुरा रतलाम
- वसीम पिता उस्मान चौहान (घोसी) उम्र 25 निवासी भाटो का वास मोमिनपुरा रतलाम
फरार आरोपीः- 1.आरोपी उस्मान पिता निजामद्दीन घोसी नि. भाटो का वास मोमीनपुरा थाना माणकचौक रतलाम
सराहनीय भूमिका
चाकूबाजी के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरी.सुरेन्द्रसिंह गाडरिया थाना प्रभारी माणकचौक, उनि. दीपक डामोर, कार्य.उनि ए.पी.सींह, उनि प्रविण वास्कले, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, सउनि.छोटेलाल यादव, प्रआर.373 नारायंण सिंह, प्रआर.416 दिलीप सिंह रावत, प्रआर.665 सुधीर सिंह, प्रआर.306 विजयपाल सिंह, प्रआर.247 अमित त्यागी , आर.68 चन्दरमार्को, आर.156 हरिओम अकोदिया, आर. 875 रणवीर सिंह, मआर. 503 हेमलता पुरोहित माणकचौक रतलाम एवं सायबर सेल प्रभारी उनि राजा तिवारी, आर. विपुल भावसार,आर. मयंक व्यास,आर. तुषार सिसोदिया,राहुल पाटीदार सायबर सेल रतलाम।