January 9, 2025

Trains Resheduled : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला के कारण चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन जबकि कोहरे के कारण 06 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे निरस्‍त ; इंदौर लखनऊ के बीच एक फेरा चलेगी वन वे स्‍पेशल ट्रेन

train

रतलाम,08 जनवरी (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 04 ट्रेने प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ मेला-2025 के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह मार्ग परिवर्तन 09 जनवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 तक अपने आरंभिक स्‍टेशन से चलने वाली ट्रेनों के लिए लागू रहेगा। इस दौरान ये ट्रेने परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जौनपुर-औंडि़हार चलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

1 . गाड़ी संख्‍या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्‍सप्रेस

 2 . गाड़ी संख्‍या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रेस

 3 . गाड़ी संख्‍या 19091 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्‍सप्रेस

4 . गाड़ी संख्‍या 19092 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 06 स्‍पेशल ट्रेनों के 7-7 फेरे फॉगी सीजन के कारण निरस्‍त किए जा रहे है। ट्रेनों का विवरण
निम्नानुसार है:-

 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक अहमदबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09447 अहमदाबा पटना स्‍पेशल

 17 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09448 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल

 10 जनवरी से 21 फरवरी, 2025 तक गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09451 गांधीधाम भागलपुर स्‍पेशल

 13 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09452 भागलपुर गांधीधाम स्‍पेशल

 10 जनवरी से 21फरवरी,2025 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्‍पेशल

 13 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से लखनऊ के लिए एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09335 इंदौर लखनऊ स्‍पेशल 09 जनवरी, 2025 गुरूवार को इंदौर से रात्रि 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(22.35/22.37), उज्‍जैन(23.10/23.30), शुजालपुर(01.20/01.22 शुक्रवार) एवं सीहोर(01.53/01.55) होते हुए 10 जनवरी, 2025 शुक्रवार को दोपहर 15.00 बजे लखनऊ पहुँचेगी।

इस दौरान इस ट्रेन का देवास, उज्‍जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदारामनगर, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल एवं उन्‍नाव रेलवे स्‍टेशनो पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 20 स्‍लीपर कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।

You may have missed