January 5, 2025

रतलाम / यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 8 ट्रेनों के फेरे को किया पुन: विस्‍तारित

train

रतलाम,31 दिसंबर (इ खबर टुडे)। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित की जा रही है।

गाडियों का विवरण
गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 29 दिसम्‍बर, 2024 तक स्‍वीकृत था, अजमेर से 30 मार्च, 2025 तक चलेगी

गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 30 दिसम्‍बर, 2024 तक स्‍वीकृत था, बान्‍द्रा टर्मिनस से 31 मार्च, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09625 अजमेर दौंड स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 26 दिसम्‍बर, 2024 तक स्‍वीकृत था, अजमेर से 27 मार्च, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09626 दौंड अजमेर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 दिसम्‍बर, 2024 तक स्‍वीकृत था दौंड से 28 मार्च, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09627 अजमेर सोलापुर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 25 दिसम्‍बर, 2024 तक स्‍वीकृत था, अजमेर से 26 मार्च, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09628 सोलापुर अजमेर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 26 दिसम्‍बर, 2024 तक स्‍वीकृत था, सोलापुर से 27 मार्च, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर साई नगर शिर्डी स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 दिसम्‍बर, 2024 तक स्‍वीकृत था, बीकानेर से 29 मार्च, 2025 तक चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 04716 साईनगर शिर्डी स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 29 दिसम्‍बर, 2024 तक स्‍वीकृत था, साईनगर शिर्डी से 30 मार्च, 2025 तक चलेगी।

उपरोक्‍त ट्रेनों का रतलाम मंडल पर आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, दिन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।

You may have missed