January 6, 2025

रतलाम / माधव राव कॉमरेड ट्राफी का छटवा दिन रोमांचक रहा, आई टी आई ग्राउंड में हुए चार मैच

cricket

रतलाम,31 दिसंबर (इ खबर टुडे)। स्व श्री कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में माधव राव कॉमरेड ट्राफी का शानदार 26 वा वर्ष आई टी आई ग्राउंड में आयोजित हुआ। टूर्नामेंट का आज मंगलवार को छटवां दिन रोमांचक रहा। आज चार मैच खेले गए। मैच से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया।

आज का पहला मैच रिलायबल ओर ब्रदर्स के बीच खेला गया। जिसमें रिलायबल ने प्रथम बैटिंग करते हुए 62 रन बनाकर 63 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें ब्रदर्स की टीम 60 रन ही बना पाई। जिसे 2 रनों से रिलायबल ने जीत लिया। आज का दूसरा मैच रतलाम ग्रामीण ओर रेड राइडर के मध्य हुआ। जिसमें पहले पारी खेलते हुए रतलाम ग्रामीण ने 89 रन बनाए। रेड राइडर 70 रन ही बना पाई। जिसमें रतलाम ग्रामीण ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया। आज का तीसरा मैच रिलायबल और चितावत के मध्य खेल गया। इस रोमांचक मुकाबले में रिलायबल ने पांच रनों से शानदार जीत दर्ज करी। चौथा मैच एमपी फोर्स और नई शुरुआत के बीच जारी है।

आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि सलाम पहलवान और चूहा पहलवान और शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया रहे। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया रहे। तीसरे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती अनीता कटारिया और महिला मोर्च जिला उपाध्यक्ष दिव्या चंदन शर्मा रही। स्पर्धा संरक्षक निवास राव जाधव पहलवान और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे, कॉमेंटेटर गोविंद मालवीय, स्कोरर विशाल हिरवे, ईश्वर सिंह राठौर, मोहन जटा, राहुल मेघवाल, सोनू बटला, सुमित अखिलेश राव, आशीष सोनू मौजूद रहे। कल का पहला मुकाबला sk11 एवं जवाहर स्पोर्ट्स के बीच खेला जाएगा। वही दूसरा मुकाबला एमपी पुलिस और रतलाम इंडियन के बीच खेला जाएगा तथा तीसरा मुकाबला बाबुस 11 एवं कोहिनूर के बीच खेला जाएगा।

You may have missed