December 23, 2024

रतलाम / नगर को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता कार्य का क्रम रूकेगा नहीं – महापौर प्रहलाद पटेल

nager

कचरा एवं गंदगी करने वाले 4 दुकानदारों पर जुर्माना

रतलाम,19 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल नगर के किसी भी क्षेत्र मे जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है जिसके तहत 19 दिसम्बर गुरूवार को हाट रोड स्थित षासकीय विनोबा स्कूल के स्वच्छता कार्य के साथ हरमाला रोड, घांस बाजार, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, आजाद चौक, घनजी भाई का नोहरा त्रिपोलिया गेट, सैलाना रोड आदि क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को चुस्त बनाने के निर्देश संबंधितों को दिये साथ कचरा एवं गंदगी करने वाले रामदयाल चाट ठेला, अजय चाट ठेला, रामसिंह चाट ठेला व दीपक कोल्ड्रींक पर 250-250 रूपये का जुर्माना करवाकर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी।

महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को समझाईश दी कि वे दुकान के बाहर सामान ना रखें अपनी दुकानों में ही व्यवसाय करना सुनिश्चित करें अन्यथा सामान जब्ती के साथ जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी साथ ही उन्होने नागरिकों, दुकानदारों व फुटकर व्यापारियों से आव्हान किया कि कचरे को यहां वहां ना डालते हुए निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालकर रतलाम शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds