December 18, 2024

परमार दंपती खुदकुशी केस में एसआईटी ने शुरू की जांच, ईडी के अधिकारियों से भी हो सकती है पूछताछ

mp

सीहोर,18 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।सीहोर जिले के थाना आष्टा में मनोज परमार एवं उसकी पत्नी नेहा परमार की आत्महत्या के प्रकरण में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें पति-पत्नी की दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं अभी फोरेंसिक विभाग से रिपोर्ट नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में ईडी के अधिकारियों को भी नोटिस जारी कर सकती है।

पांच सदस्यीय टीम कर रही जांच
मामले की जांच के लिए लिए एसपी दीपक कुमार शुक्ला द्वारा एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव, एक एसआई सहित अन्य सहयोगी का पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया हैं, जो उक्त घटना से जुड़े हर बिंदु पर जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि परिजनों के बयान लिए जाने है, लेकिन अभी वह शोक कार्यक्रम में है, जैसे ही वह उससे फ्री होंगे पुलिस उनके बयान लेगी। इसके अलावा घटना स्थल से दो पत्र मिले थे। एक टाइप्ड व एक हस्तलिखित पत्र है।

इन दोनो की भी जांच कराई जाएगी। साथ ही जो हस्त लिखित पत्र है, उसमें एक व्यापारी का नाम है, जिसके बयान लिए जा सकते हैं। इसके अलावा टाइप पत्र में ईडी पर आरोप लगाए हैं, जिसको पुलिस नोटिस जारी कर सकती है। इसके अलावा मनोज परमार का पुराना रिकॉर्ड भी जांच का विषय रहेगा।

You may have missed