अर्जून नगर में होगा नवीन पेयजल टंकी का निर्माण,महापौर प्रहलाद पटेल ने किया कार्य का भूमि पूजन
रतलाम,16 दिसंबर (इ खबर टुडे)। अमृत 2.0 के तहत नगर में बनने वाली 11 नवीन पेयजल टंकियो के तहत वार्ड क्रमांक 28 स्थित अर्जून नगर में 5 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती माया पांचाल तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि नगर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा व दबाव से पेयजल उपलब्ध हो इस हेतु अमृत 2.0 योजना के तहत नगर में 11 पेयजल टंकियों का निर्माण किया जाना है जिसके तहत आज चौथी टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। टंकी निर्माण के पश्चात् नागरिकों को पर्याप्त मात्रा व दबाव से पेयजल उपलब्ध होगा।
भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद योगेश पापटवाल, पूर्व महापौर परिषद सदस्य मंगल लोढ़ा, पार्षद प्रतिनिधि रमेश पांचाल के अलावा गोपाल राठौर, बालमुकुन्द पवांर, बाबुलाल प्रजापत, गोपाल भारतीय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।