आदर्श गांव बिलपांक में नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण, कुष्ठ रोगी जांच खोज अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर परीक्षण
रतलाम,15 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश जन अभियान विकासखंड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व ग्राम का भ्रमण किया एवं गांव घर-घर जाकर योजना की जानकारी बताई। पात्र हितग्राही को योजना की विस्तृत जानकारी दी ओर विभागीय अधिकारी से बात करके गांव के लोगों की समस्या अवगत करवाई। गांव के लोगो को कौन कौन सी योजना का लाभ मिला यह जानकारी एकत्रित की।
जैविक कृषक, समाजसेवी विक्रम पाटीदार द्वारा विद्यार्थियों को जैविक कृषि कैसे करे ओर बाजार से रासायनिक दवाई की सब्जियों को उपयोग कम से कम करे और अपने घर, खेती में स्वयं की आहार की चीजों के लिए जैविक ओर प्राकृतिक रूप से उत्पाद करे, केचुआ खाद, जीवामृत बनाने की विधि के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था विले फाउंडेशन के संरक्षक पर्यावरण प्रेमी अशोक पाटीदार द्वारा पशु पक्षियों के लिए अपने निवास पर किए जा रहे जैविक कृषि के फल पौधों के बारे में जानकारी दी है।
विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधि शुभम पाटीदार, प्रत्यूष पाटीदार, परामर्शदाता आशीष यादव, मेघा, धनपाल शर्मा, हरीश सिलावट सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बिलपांक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।-
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 दिसम्बंर को शिविर आयोजित होंगे
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के कानडिया ग्राम पंचायत भवन, देवगढ ग्राम पंचायत भवन तथा माधोपुर ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सैलाना में लूणी पंचायत भवन तथा इन्द्रावलखुर्द पंचायत भवन, जनपद पंचायत पिपलौदा में बछोडिया ग्राम पंचायत भवन, धतुरिया जनपद पंचायत जावरा में आलमपुर ठिकरिया बण्डवा ग्राम पंचायत भवन, मिण्डली ग्राम पंचायत भवन, हाट पिपलिया ग्राम पंचायत भवन, हिंगोरिया ग्राम पंचायत भवन, मीनाखेडा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत बाजना झरनिया ऊकाला ग्राम पंचायत भवन, संगेसरा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में दिवेल ग्राम पंचायत भवन, ईटावा माताजी ग्राम पंचायत भवन, कुआंझागर ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कुष्ठ रोगी जांच खोज अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर परीक्षण कर रहे हैं
जिले में कुष्ठ रोग जांच खोज अभियान का आयोजन 2 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जा रहा है । सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने ने बताया कि रतलाम जिले में अब तक 1 लाख 92 हजार 348 घरों में भ्रमण कर कुष्ठ रोगियों की खोज की गई। कार्यक्रम के दौरान जिले में विकासखंड आलोट में 1, बाजना ब्लॉक में 3, पिपलोदा ब्लॉक में 1, रतलाम ग्रामीण में 2, सैलाना ब्लॉक में 2, रतलाम शहर में 1 नया कुष्ठ रोग का पॉजिटिव मरीज पाया गया है। उक्त अनुसार सभी 10 मरीज का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है।
जिला कुष्ठ अधिकारी आशीष चौरसिया ने बताया कि चमड़ी के रंग से हल्का फीका दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन हो, अर्थात ठंडा गरम महसूस ना होता हो, तंत्रिकाओं में सूजन चेहरे पर तेलिया तामिया चमक आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपनी चमड़ी जांच करना चाहिए। कुष्ठ रोग का पूरा और निशुल्क उपचार सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ रोग की समय पर जांच और पहचान होने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोगियों की पहचान के दौरान एनएमए शरद शुक्ला, सी.एस. झाला, दीपक उपाध्याय, आजाद पाटीदार, महेंद्र सेन, सूरज डोडियार एवं फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री प्रियंका हेराल्ड की सराहनीय भूमिका रही।