December 23, 2024

फ्लिपकार्ट का डिलीवरी ब्वाय ने ही स्मार्ट वॉच और टैबलेट निकाल डिब्बे में रख दिए नमक और साबुन ,आरोपी गिरफ्तार

-flipkart_delivery_boy

इंदौर,05 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। तुकोगंज पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट के डिलीवरी ब्याय को चोरी और हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पार्सल से महंगे उपकरण चोरी कर उसमें नमक, साबुन, पावडर और पत्थर रखकर रिटर्न कर देते थे।

पुलिस ने आरोपियों से छह लाख रुपये से ज्यादा का सामान जब्त कर लिया है। टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक इंस्टाकार्ड सर्विसेस प्रालि. की ओर से महेंद्रसिंह सिसोदिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कंपनी ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के इलेक्ट्रानिक सामान की डिलीवरी करती है।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपित प्रशांत यादव निवासी बिरोरा टीकमगढ़ और आदर्श निवासी धसान जामुनिया को गिरफ्तार किया है। शुरुआत में प्रशांत ने दूसरे व्यक्ति के नाम से टैबलेट, स्मार्ट वॉच बुक की और डिलीवरी के लिए हब से पार्सल ले गया।

डिब्बे में नमक, पावडर रखकर पार्सल रिटर्न किया
उसने सामान निकालकर पत्थर और नमक, पावडर रखकर पार्सल रिटर्न कर दिया। शक होने पर पार्सल को स्कैन किया तो गड़बड़ी पकड़ ली। प्रशांत ने नौकरी छोड़ दी। कुछ दिनों बाद उसने दोस्त आदर्श वर्मा को भेजा और उसने भी इसी तरह सात टैबलेट, घड़ी, स्मार्ट वॉच आदी मंगवा ली। आदर्श भी पार्सल डिलेवर करने का बोलकर सामान ले गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds