धार में हथियारबंद बदमाशों ने कई घरों में की लूटपाट ,कट्टे को नोक पर डेढ़ किलो चांदी और बकरियों की लूट
धार 23 नवंबर(इ खबर टुडे)। गंधवानी क्षेत्र में शुक्रवार की रात हथियारों से लैस 10 से अधिक बदमाशों ने लूटपाट की। जामली के बाड़ीपुरा गांव में बदमाशों ने एक ही परिवार के चार मकानों पर धावा बोला। लुटेरों ने डेढ़ किलो चांदी के आभूषण, पांच मवेशी, चार बकरियां, मोबाइल सहित नगदी सामान लूट ले गए।
फरियादी जामली के बाड़ीपुरा निवासी कमल, रेमसिंह, खड़क सिंह और करनसिंह ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। गंधवानी पुलिस जांच में जुट गई है, फिलहाल एक भी बदमाश पुलिस के हिरासत में नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
बकरियों को भी ले गए चोर
फरियादी कमल सिंह ने बताया कि हमारे चारों घर पर बदमाशों ने धावा बोला और डेढ़ किलो चांदी, चेन, पांच मवेशी, चार बकरियां, मोबाइल सहित अन्य सामग्री चुराकर ले गए हैं। साथ ही बदमाशों ने हमारे साथ मारपीट भी की। पीड़ितों ने मामले को गंभीरता से लेकर बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
थाना प्रभारी अनिल जाधव ने बताया कि नकबजनी का प्रकरण दर्ज किया है। इसमें अज्ञात चार पांच बदमाश ने घटना की है। पुलिस ने तत्काल ही आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने थाना गंधवानी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपितों के कब्जे से 80 हजार रुपये की नगदी और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल समेत कुल 1.15 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया। 17 नवंबर को फालिये की नोक पर पल्ली व्यापारी के साथ हुई लूटपाट की गई थी।
17 नवंबर को पल्ली व्यापारी से लूट की घटना में शामिल दो आरोपियों को गंधवानी पुलिस ने गिरफ्तार किया। राहुल बामनिया व दिनेश खराडी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने अपने फरार साथी उमंग व जितेंद्र के साथ मिलकर 17 नवंबर को बलवारी मेन रोड पर पल्ली व्यापारी से 1,70,000 रुपये की लूट की थी। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आगे की पूछताछ जारी है।