November 14, 2024

रतलाम / पुलिस को पांच लाख की ड्रग्स पकड़ने में मिली बडी सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,14 नवम्बर (इ खबर टुडे)। शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी बढ़ती जा है। पुलिस भी लगातार तस्करो पर लगाम कास रही है। रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत पांच लाख की अवैध मामदक पदार्थ( md ) की तस्करी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिल है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिया है। जिसके तहत स्टेशन रोड थाना ने लगातार अवैध मादक पदार्थ की खरिद फरोख्त करने वालो के विरुध कार्यवाही की जा रही है। पूर्व मे थाना स्टेशन रोड द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एम.डी. को जप्त कर प्रभावी कार्यवाही की गई है।

अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व मे सउनि बबलु डागा ने मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी आबिद पिता अजीज मैवाती उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंगनगर गुलशन बेकरी के पास रतलाम से प्लास्टिक की थैली मे भरा मादक पदार्थ (MD) ड्रग्स 50 ग्राम जिसकी किमती 5,00,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी आबिद से उक्त मादक प्रदार्थ एमडी किससे लाने व किसको देने के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के विरुध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आऱोपी – आबिद पिता अजीज मैवाती उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंगनगर गुलशन बेकरी के पास थाना स्टेशन रोड रतलाम जिला रतलाम

जप्त सामाग्री – मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 50 ग्राम किमती 5,00,000/- रूपये

तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि शांतिलाल चौहान,सउनि बबुल डागा, प्र.आर. मनोज पाँडेय, प्र.आर. महेन्द्र फतरोड, प्र.आर. नरेन्द्र चावडा, प्रआर.राजु अमलियार, प्रआर. बालाराम जाट, आर. हर्षल शर्मा, आर. विशाल सेन, आर. हेमराज डामोर, आर. विजय निनामा, आर. ललीत वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed

This will close in 0 seconds