November 14, 2024

कलेक्टर ने दी अधिकारियों को चेतावनी,सीएम हेल्पलाइन में कोई भी शिकायत अटेंड किए बगैर नहीं रहे

रतलाम 11 नवम्बर (इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आमजन के हित में मध्यप्रदेश शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि सीएम हेल्पलाइन में आने वाली कोई भी शिकायत बगैर अटेंड किए नहीं रहे। यदि कोई शिकायत अटेंड नहीं की जाती तो संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी किया जाएगा, इसके आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

उक्त चेतावनी कलेक्टर राजेश बाथम ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी। सोमवार को बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान पाया कि ऊर्जा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों की ज्यादा शिकायते पेंडिंग है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग में 214 शिकायतें पेंडिंग पाई गई, इसी सप्ताह निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 36 शिकायतें पेंडिंग पाई गई, कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की, तय समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित सहायक यंत्री नरेश कुवाल ने बताया कि ग्राम सेमलिया नल जल योजना का अपूर्ण कार्य आगामी तीन-चार दिनों में पूर्ण कर दिया जाएगा। जिले में पूर्ण हो चुकी नल जल योजनाओं का हस्तांतरण ग्राम पंचायतों को करने में देरी नहीं हो, यह निर्देश भी कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए।

कलेक्टर द्वारा बैठक में खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारियों को ईट राइट कैंपेन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ट्राइबल विभाग की पीएम उन्नत ग्राम योजना के संबंध में प्रोजेक्ट प्रस्तावो की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई, अभी कई विभागों द्वारा अपने प्रस्ताव नहीं दिए गए हैं जिनको शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

You may have missed

This will close in 0 seconds