25000 रुपये के ईनामी बदमाश (कंजर) को पकडने मे मिली आलोट पुलिस को सफलता;दो अन्य अपराधों का भी हुआ खुलासा
रतलाम,08नवंबर(इ खबर टुडे)। ट्राला चोरी के एक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे 25 हज़ार रु के इनामी बदमाश को जिले की अलॉट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए बदमाश से की गई पूछताछ में पुलिस ने उसके द्वारा करीत दो अन्य गंभीर अपराधों का खुलासा करते हुए आरोपी द्वारा लुटे हगाये 50 हज़ार रु और एक मोटर साइकिल भी जब्त की गई है।
गंभीर अपराधो मे फरार आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने के अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे दिनांक 06 नवम्बर को थाना आलोट पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ट्राली चोरी के अपराध मे फरार आरोपी कमल पिता जयसिंह कंजर उम्र 26 साल निवासी अरनिया थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान को भोजाखेडी सेदरा फंटा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी कमल कंजर से पूछताछ करने पर आरोपी कमल कंजर द्वारा दिनांक 17.अक्टूबर 24 को अन्य साथियो के साथ मिलकर ग्राम भोजाखेडी के पास मोड पर खजुरी सोलंकी के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर डकेती की योजना बनाते समय ग्राम भोजाखेडी के ग्रामीणजन मौके पर आ जाने से भागते समय किसी साथी द्वारा फायर करना स्वीकार किया गया।
इसके अलावा आरोपी कमल कंजर ने दिनांक 25.10.2024 को ताजली के पास खल बेचने वाले फरियादी राहुल व उसके साथियो को खेतो मे बुलाकर उनके साथ नगदी 60 हजार रुपये, मोबाईल फोन व चांदी के सामानो की लूट करना भी स्वीकार किया गया। दोनो अपराधो मे आरोपी को पृथक पृथक गिरफ्तारी ली जाकर न्यायालय से पीआर लिया गया है आरोपी से अन्य अपराधो के बारे मे पूछताछ की जाकर फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – कमल पिता जयसिंह कंजर उम्र 26 साल निवासी अरनिया थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान
बरामद/जप्त माल-
- अप क्र 607/2024 धारा 191 (2,3) 190, 109 बीएनएस मे घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की मोटर सायकल किमती 55 हजार रुपये
- अप क्र 616/2024 धारा 309 (6) बीएनएस मे लूट के नगदी 50000 रुपये
सराहनीय भूमिका
इनामी कंजर की गिरफ्तारी में निरी शंकर सिंह चौहान, उनि प्रमोद राठौर, उनि कुलदीप डाबी, उनि मनोज पाटीदार, सउनि मोहन भाटी, सउनि अशोक चौहान, सउनि कैलाशचन्द्र मीणा, प्रआर दिनेश जाट, प्रआर 855 मो. युसुफ मंसुरी, प्रआर 401 गजेन्द्र सिंह, आर 549 राजेश चौधरी, आर 400 अभिनन्दन जगावत, आर 241 अंकित काला, आर 490 दीपक पाटीदार, आर 955 रोनक पोरवाल, आर 469 अजीत जाट, आर 02 सुनिल चुनारा, आर 710 लोकेन्द्र शर्मा, आर 838 ईश्वर सिंह, आर चालक 945 धर्मेन्द्र सिंह, आर 675 थामस भाभर, आर 604 कमल सिंह सैनिक शाहरुख की सराहनीय भूमिका रही।