October 31, 2024

Ambulances Smuggling : मरीजों को लाने ले जाने वाली एम्बूलेंस में करते थे डोडाचूरा की तस्करी ; आठ क्विंटल से ज्यादा डोडाचूरा के साथ धराए महाराष्ट्र निवासी दो आरोपी (देखिए विडियो )

रतलाम,27 क्टूबर (इ खबरटुडे)। मादक पदार्थोे की तस्करी करने वाले पुलिस से बचने के लिए नए नए तरीके अपनाते रहते है। महाराष्ट्र निवासी आरोपियों ने डोडाचूरा की तस्करी के लिए एम्बूलेंस का उपयोग शुरु किया था। आमतौर पर एमबूलैैंस को देखकर किसी को भी ये शंका नहीं हो सकती कि इसके जरिये मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही होगी। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जब एक एम्बूलेंस को रोक कर तलाशी ली तब ये पता चला कि इसका उपयोग तो डोडाचूरा की तस्करी के लिए किया जा रहा था। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एम्बूलेंस में भरकर ले जाए जा रहे 8 क्विंटल 39 किलो डोडाचूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रु. का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की गई है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुराने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी। प्रेस कान्फ्रेन्स में एडीशनल एसपी राकेश खाखा सीएसपी अभिलाष भलावी औ.क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी भी मौजूद थे।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फोर्स कंपनी की एक एम्बूलेंस वाहन क्र.एमएच06बीडब्ल्यू 5365 से दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा लेकर मन्दसौर जावरा तरफ से रतलाम बदनावर होते हुए महाराष्ट्र की तरफ जाने वाले है। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सेजावता फन्टे पर घोराबन्दी की। पुलिस टीम को जावरा तरफ से फोर्स कंपनीकी एम्बूलेंस आती हुई दिखाई दी।

इस एम्बूलेंस को घेराबन्दी करके रोका गया। एम्बूलेंस में दो व्यक्ति बैठे हुए थे और पीछे की तरफ काले रंग के प्लास्टिक के बोरे भरे हुए थे। इन बोरों के मुंह धागे से सिले हुए थे। जब इन बोरों को खुलवाकर देखा गया तो इनमें डोडाचूरा भरा हुआ था। एम्बूलेंस में कुल 42 बोरे भरे हुए थे,जिनके डोडाचूरा का वजन कराने पर कुल 8 क्विंटल 39 किलो पांच सौ ग्र्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। एम्बूलेंस में मौजूद ड्राइवर ने अपना नाम रणजीत पिता गंगाराम मोडके 42 नि.ग्र्राम तला थाना तला जि. रायगढ महाराष्ट्र और उसके पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रुपेश माने पिता लक्ष्मण माने 35 नि. ग्र्राम तला थाना तला जि.रायगढ महाराष्ट्र बताया।

दोनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विधिवत रुप से गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडा चूरा और एम्बूलेंस को जब्त किया गया। जब्त किए गए डोडाचूरा का मूल्य करीब 17 लाख रु. और एम्बूलेंस वाहन का मूल्य करीब 15 लाख रु. बताया गया है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि दोनो आरोपी इससे पहले भी पांच छ: बार इसी एम्बूलेंस का उपयोग कर डोडाचूरा की तस्करी कर चुके है। एम्बूलेंस होने की वजह से इस पर आमतौर पर कोई ध्यान नहीं देता था। पुलिस दोनो आरोपियों से उनके अन्य लिंक तलाश रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि एम्बूलेंस वास्तविक रुप से रायगढ जिले के एक निजी अस्पताल में लगी हुई है। यह एम्बुलेंस जिस व्यक्ति की है पुलिस उसकी भी तलाश में लगी है।

भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद करने में औ.क्षेत्र थाना प्रभारी एसआई वीडी जोशी,एसआई सत्येन्द्र रघुवंशी,एएसआई अजमेर सिंह भूरिया,दशरथ माली,प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी,आरक्षक पवन मेहता अर्जुन खिची,लखन सिंह,मोहन पाटीदार,धर्मेन्द्र मईडा,लोकेश पाटीदार,और दुर्गालाल गुजराती की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने दस हजार रु. का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही तीस हजार रु. का नगद पुरस्कार देने के लिए आईजी को अनुशंसा भी की जा रही है।

रतलाम समेत देश-विदेश की तमाम बड़ी खबरें अब अपने इंस्टाग्राम पर देखने के लिए इ खबर टुडे के इंस्टाग्राम पेज को आज ही फॉलो करें https://www.instagram.com/ekhabartodaycom/profilecard/?igsh=MXdrY3RseWw1dWg0bQ==

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds