कानपुर में दृश्यम फिल्म जैसा कांड, शेयर कारोबारी की पत्नी को अगवा करके हत्या की, शव डीएम कैंपस में गाड़ा
कानपुर,27 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शेयर कारोबारी की पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में आरोपी जिम ट्रेनर को पकड़ा गया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ में लाश को ठिकाने लगाने के लिए थाने की बिल्डिंग का इस्तेमाल किया जाता है। कानपुर की एकता हत्याकांड में शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने शहर के सबसे सुरक्षित इलाके डीएम ऑफिस के पास ऑफिसर्स क्लब का इस्तेमाल किया। वहां पर शव को गाड़ दिया। जिम ट्रेनर की निशानदेही पर डीएम कंपाउंड के पास से महिला का कंकाल बरामद कर लिया गया है।
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। कारोबारी ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था।
दरअसल, शनिवार को पुलिस ने जिम ट्रेनर से घटना का सच उगलवा लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 24 जून को अपहृत महिला का शव डीएम कंपाउंड से सटे ऑफिसर्स क्लब में खुदाई के बाद बरामद किया। परिसर डीएम आवास से सटा हुआ है। इसके पास ही पुलिस लाइन और जेल भी है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में 2 घंटे की खुदाई के बाद कंकाल हो चुके शव को बाहर निकाला।
जिम ट्रेनर गिरफ्तार
जिम ट्रेनर विमल सोनी को महिला के अपहरण और हत्या के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। शव की पहचान मृतका के परिजनों ने कर ली है। देर रात पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली में दर्ज अपहरण के केस में बड़ी कामयाबी मिली है। विमल सोनी पुत्र रामसेवक निवासी 85/65 शक्कर मिल, खालवा, थाना रायपुरवा से 2 दिन तक पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है।
ऐसे हुआ खुलासा
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को विमल कोतवाली पुलिस के हफ्ते चढ़ गया। पूरी रात हुई पूछताछ में उसने पुलिस को खूब गुमराह किया। उसने कभी कहा कि एकता कश्मीर में है। कभी बताया कि पंजाब की फैक्ट्री में काम कर रही है। शनिवार सुबह उसके सुर बदलने लगे। उसने बताया कि मैंने एकता को मार कर गंगा में फेंक दिया है। पुलिस उसे लेकर अटल घाट से बाबा घाट तक भटकती रही, लेकिन हर बार उसके बयान पिछले बयानों से मेल नहीं खाए।
आखिरकार देर रात विमल ने सनसनीखेज दावा किया। उसने कहा कि एकता को मार कर उसने ऑफिसर्स क्लब की जमीन में दफना दिया था। यह सूचना अफसर को मिली तो हड़कंप मच गया। इतने सेफ जोन में लाश को दफनाए जाने की सूचना ने ही अधिकारियों के कान खड़े कर दिए। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों की बैठक हुई।
रतलाम समेत देश-विदेश की तमाम बड़ी खबरें अब अपने इंस्टाग्राम पर देखने के लिए इ खबर टुडे के इंस्टाग्राम पेज को आज ही फॉलो करें
रतलाम समेत देश-विदेश की तमाम बड़ी खबरें अब अपने इंस्टाग्राम पर देखने के लिए इ खबर टुडे के इंस्टाग्राम पेज को आज ही फॉलो करेंhttps://www.instagram.com/ekhabartodaycom/profilecard/?igsh=MXdrY3RseWw1dWg0bQ==