November 21, 2024

Drug Smuggling : नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की बडी कार्यवाही,आलोट और जावरा की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अफीम के साथ 70 किलो से ज्यादा डोडाचूरा किया जब्त

रतलाम,26 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। पुलिस द्वारा नशे के कारोबार के खिलाफ जिले भर में चलाए जा रहे अभियान में जावरा और आलोट पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों से 70 किलो से ज्यादा अवैध डोडाचूरा और साढे चार सौ ग्र्राम अफीम जब्त की है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एक इण्डिगो कार और एक मोटर साइकिल भी जब्त की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के जावरा थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि एक बिना नम्बर की काले रंग की केटीएम बाइक से नशे का एक कारोबारी हरियाखेडा के पास से निकलने वाले निर्माणाधीन बायपास रोड से बरगढ फन्टा होते हुए उमठ पालिया की ओर जाने वाला है। उसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है।

सूचना के आधार पर थाने की विशेष टीम ने फौरन मुखबिर के बताए हुए स्थान पर घेराबन्दी की। कुछ ही देर में कालेरंग की बिना नम्बर वाली केटीएम बाइक पर आता हआ एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से करीब तीस हजार रु. कीमत का 450 ग्र्राम अवैध अफीम और 20 किलो दो सौ ग्र्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम असलम पिता उस्मान खां मेव जाति मेवाती नि.उमठपालिया बताया। पुलिस ने अवैध अफीम और डोडाचूरा के साथ तस्करी में प्रयुक्त की जा रही केटीएम बाइक को भी जब्त किया है।

आरोपी असलम को न्यायालय के समक्ष पेश कर उसका पुलिस रिमाण्ड लिया गया है,जिससे कि उक्त मादक पदार्थों से जुडे अन्य आरोपियों को तलाश किया जा सके।

उधर आलोट पुलिस ने भी एक आरोपी के कब्जे से 51 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। आलोट पुलिस सूत्रों के मुताबिक आलोट थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक इण्डिगो कार से भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा का परिवहन किया जाना है। सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने मुंज कच्चे रास्ते पर रेलवे पटरी का पास से जा रही सफेद रंग की इण्डिगो कार क्र.एमपी-43-एमजी-7777 को रोका। कार की कलाशी लेने पर उसमे प्लस्टिक के तीन बोरों में भर कर रखा गया एक लाख रु.मूल्य का कुल 51 किलो 480 ग्र्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम भमरसिंह पिता गिरधारी डामोर 30 नि.बरमण्डल थाना राजोद जि.धार बताया। पुलिस ने आरोपी भमरसिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए अवैध डोडाचूरा और करीब साढे चार लाख रु. मूल्य की इण्डिगो कार भी जब्त कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके उसका पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ में जुटी है कि वह उक्त डोडाचूरा कहां से लाया और किसे देने वाला था?

पुलिस को मिली इस सफलता में आलोट पुलिस थाने के निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, सउनि अशोक चौहान, आर 549 राजेश चौधरी, आर 400 अभिनंदन, आर 241 अंकित काला प्र आर 26 कमलेश भंडारी, आर 604 कमल सिंह, आर 675 थॉमस भाभर और सैनिक 1088 शाहरुख का सराहनीय योगदान रहा।
जबकि जावरा में हुई जब्ती में औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाने के निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि. राकेश मेहरा, उनि. आर.एस. सिसोदिया , सउनि जसराज चन्देल, प्र.आर. 52 संजय आंजना, प्र.आर. 786 विष्णु चन्द्रावत, प्र.आर. 482 महेन्द्र चौहान, प्र.आर. 78 हेमन्त लिम्बोदिया, आर. 252 मनोहर गायरी , आर. 517 दीपराज सिंह, आर. 683 रविन्द्र राठौर, आर. 144 योगेश राठौर, आर. 457 चेतन राठौर, आर. 109 रवि पाटीदार आदि की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed