November 1, 2024

इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला, उड़ाया एयर डिफेंस सिस्टम

तेल अवीव,26अक्टूबर(इ खबर टुडे)। इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला बोला है। ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास स्थित सैन्य ठिकानों पर भीषण धमाकों की आवाज आई है। एक अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इजरायल ने इस हमले का बदला लेने की बात कही थी। पिछले छह महीने में ईरान इजरायल पर दो बार हमला कर चुका है। उधर, सीरिया, इराक और ईरान ने अगली सूचना तक सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है।

इजरायल की सेना ने कहा कि इजरायल के खिलाफ महीनों से लगातार जारी ईरानी हमलों के जवाब में अभी इजरायल रक्षा बल तेहरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहे हैं। सेना ने कहा कि इजरायल को तेहरान और उसके प्रॉक्सी के हमलों का जवाब देने का अधिकार है।

इजरायली सेना ने हमले के कई वीडियो जारी किए हैं. इन्हीं वीडियो में से एक वीडियो इजरायली एयरफोर्स के कमांड सेंटर का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस कमांड सेंटर में सैन्य अधिकारी ईरान पर किए जा रहे हमले का दिशा निर्देश दे रहे हैं। IDF द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में इजरायली चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्ज़ी हलेवी को कैंप राबिन (किर्या) में इजरायली वायु सेना के अंडरग्राउंड सेंटर से ईरान पर हमले की कमान संभालते हुए दिखाया गया है।

साथ खड़ा हुआ अमेरिका
ईरान पर हमले को लेकर अमेरिकी ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान पर हमले से कुछ क्षण पहले इजरायल ने इसकी जानकारी अमेरिका को दी थी। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने इजरायल से अनुरोध किया था कि वह ईरान के परमाणु ठिकाने पर हमला न करे। अमेरिका के नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के प्रवक्ता सीन सावेट ने एक बयान में कहा कि सैन्य ठिकानों पर टार्गेटेड हमला आत्म रक्षा की कार्रवाई है।

इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने भी एक फोटो जारी किया है। इस फोटो में वह एक बंकर में रक्षा मंत्री और आईडीएफ के जनरलों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। यह बंकर तेल अवीव में किरया मिलिट्री बेस का बताया जा रहा है। ईरान पर हमले के तुरंत बाद ही यह तस्वीर सामने आई है।

इराक में भी हमले का खौफ
इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद इराक में भी इसका खौफ देखा जा रहा है। इराक के परिवहन मंत्रालय ने अगले आदेश तक देश के सभी हवाई अड्डों पर हवाई यातायात को निलंबित करने की घोषणा की है। इससे पहले एक लेबनानी समाचार ने कहा था कि इराक में उसके संवाददाता ने दियाला और सलाह अल-दीन प्रांतों के बाहरी इलाकों में विस्फोटों की सूचना दी है। हाल के घंटों में इजरायली सेना द्वारा ईरान में किए गए हमलों के बाद ईरानी और इजरायली अधिकारियों ने भी अपने-अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds