November 15, 2024

रतलाम / हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर को चपेट में लेकर ट्राला झोपड़ी में घुसा, चालक की मौके पर मौत, साथी घायल (देखिये वीडियो)

रतलाम,25अक्टूबर(इ खबर टुडे)। महू-नीमच हाईवे पर रतलाम पर आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे के समीप ग्राम सिमलावदा में गलत दिशा में जा रहे ट्रैक्टर को ट्राले ने चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्राला ट्रैक्टर को साथ लेकर सड़क से करीब 20 फीट दूर तक घसीटता हुआ ले गया और झोपड़ी में घुस गया।

भिड़ंत इतनी जोरदार थी की मौके पर ट्रैक्टर चालक दयाराम मुनिया सिमलावदा ग्राम खेड़ी निवासी 50 वर्षीय की मौके पर मौत हो गई। जब की उसका साथी रमेश ओहरी 50 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर बिजली के पोल से भी टकराया और तारों से चिंगारियां निकली, जिससे ट्राला व ट्रैक्टर में आग लग गई। इससे झोपड़ी में रखे बिस्तर, कपड़े व घरेलू सामान भी जल कर रख हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार दयाराम मुनिया अपने साथी रमेश ओहरी को साथ लेकर अपने ट्रैक्टर के साथ शुक्रवार को खेत जोतने गया था। खेत जोतकर दोनों शाम करीब पौने पांच बजे वापस अपने गांव खेड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान सातरूंडा से करीब 500 मीटर दूर ग्राम खेड़ी के लिए रांग साइड में होकर जा रहे थे। करीब दो सौ मीटर दूर पहुंचे थे कि इंदौर की तरफ से आ रहे लोहे एंगल से भरे ट्राला ने ट्रैक्टर को चपेट में लिया।

ट्राला मुकेश वसया की झोपड़ी के पास पहुंचकर ट्रैक्टर के अगले हिस्से पर चढ़कर मुकेश की झोपड़ी में जा घुसा। इससे ट्रैक्टर चालक दयाराम मुनिया की मौके पर ही मौत हो गई। रमेश ओहरी घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक व घायल को वाहनों के बीच से निकाला। उसके बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां रमेश ओहरी का इलाज चल रहा है।

You may have missed

This will close in 0 seconds