November 13, 2024

Terrorist Attack: तुर्किये की राजधानी अंकारा में मुंबई जैसा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत, गृह मंत्री ने की पुष्टि

अंकारा,23 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। तुर्किये की राजधानी में मुंबई (26/11) जैसा आतंकी हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक राजधानी अंकारा में ये आतंकी हमला तुर्किये एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तुसास’ के परिसर में हुआ है। इस आतंकी हमले में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन की तरफ से इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है।

तुर्किये के गृह मंत्री अली येर्लिकाया ने कहा कि बुधवार को देश की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के परिसर पर हुए हमले में कई लोग मारे गए या जख्मी हो गए। येर्लिकाया ने राजधानी अंकारा के बाहर स्थित ‘तुर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ पर हुए हमले को लेकर अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई. मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा कि दुर्भाग्यवश, हमले में कई लोगों की जान गई है और कई जख्मी हुए हैं।

कई लोगों को बनाया गया बंधक
स्थानीय मीडिया ने बताया कि कई लोगों को बंधक बनाकर ले जाया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में एक के बाद एक धमाके सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को किसी राहगीर ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया था। वीडियो में एक विस्फोट होता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद वहां खड़ी कारों के अलार्म बजने लगते हैं।

हमले के पीछे किसका हाथ, फिलहाल जानकारी नहीं
हमले के पीछे कौन हो सकता है, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। कुर्दिश उग्रवादियों, इस्लामिक स्टेट समूह और वामपंथी चरमपंथियों ने अतीत में देश में हमले किए हैं। निजी एनटीवी टेलीविजन ने बताया कि हमलावरों का एक समूह सुरक्षाकर्मियों की पाली में बदलाव के दौरान एक टैक्सी में बैठकर परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचा। हमलावरों में से कम से कम एक ने बम विस्फोट किया, जबकि अन्य हमलावर परिसर में घुसने में कामयाब हो गए।

You may have missed

This will close in 0 seconds